बालों को जल्दी लंबा करने के असरदार उपाय Get Long Thick Hair and Healthy Hair Stop Hair Fall

लम्बे बाल पाने के आसान और घेरलू उपाय How to Grow Hair Fast Natural Home Remedies-

बालों को लंबाबालों को लंबा- ज्यादातर लड़कियों को लंबे और घने बाल ही पंसद होते है। मजबूत बाल पाने के लिए हम न जाने कितने तरीके अपनाते हैं लेकिन तब भी हमारे बालों में कोई फर्क नजर नहीं आता।अगर आप बालों को लंबा, घने और चमकदार बाल पाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताएँगे जिनके प्रयोग से आप काफी कम समय में ही लम्बे और घने बाल पा सकते है.

बालों को लंबा करने के लिए स्कैल्प की मालिश करें Scalp Massage –

क्या आप जानते है कि मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ता है जिससे पोषक तत्व आसानी से आपके बालों तक पहुंच पाते हैं। इसलिए बालों को पोषण देने और बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए बालों के साथ ही स्कैल्प की भी हल्के हाथो मॉलिश करे.

इसे भी पढ़ें  –

बालों को ट्रिम करना है जरूरी Hair Trimming –

यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल भी जल्दी जल्दी बढ़ते रहे तो समय समय पर बालों को टिप के हिस्से से ट्रिम कराते रहें ताकि आपके बाल बढ़ते रहे और साथ ही आपको दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल सके.

कंडिशनर का करें प्रयोग Use Conditioner –

जिस तरह आप शैंपू का प्रयोग आप अपने बालों को मुलायम और साफ करने के लिए करते है उसी तरह कंडिशनर का प्रयोग बालों को पोषक तत्व पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसलिए कंडीशनर का प्रयोग बी ही आपके बालों को लम्बे करने में काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

ठंडे पानी से ही धोये बाल Wash Your Hair In Cold Water-

जब भी आप बाल धोये तो हमेशा ठंडे पानी का ही प्रयोग करे. ठंडे पानी से बाल धोने से यदि किसी तरह के मॉइश्चर की हानि हुई होगी तो वह लौट आएगी। और साथ ही याद रखे कि बालों को कभी भी ज्यादा गर्म पानी से धोने की भूल ना करे ऐसा करने से आपके बाल कमजोर और रूखे हो सकते है.

हीट स्टाइलिंग टूल्स का प्रयोग करने से बचे Avoid Heat Styling Tools 

 हेयरस्टाइलिंग के लिए रेगुलर बेसिस पर हीट स्टाइलिंग टूल्स के प्रयोग से बचें। स्ट्रेटनर और कर्लिंग के प्रयोग से भी आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते है और जिसका असर आपके बालों की ग्रोथ पर पड़ने लगता है. इसलिए जहां तक संभव हो इनके प्रयोग से बचे.

FAQ-

प्रश्न- बालों को लंबा करने के उपाय?

उत्तर- मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ता है जिससे पोषक तत्व आसानी से आपके बालों तक पहुंच पाते हैं और जल्दी ही आपके बाल लम्बे घने होने लगते है.

प्रश्न- बाल घने करने के उपाय?

उत्तर- बालों को पोषण देने और बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए बालों के साथ ही स्कैल्प की भी हल्के हाथो मॉलिश करे.

प्रश्न- बालों को घना करने का आयल तेल?

उत्तर- बालों को घाना और लम्बा करने के लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद होता है.

Question- How can I get thicker longer hair?

Answer- To do Scalp Massage in your hair you can get thicker longer hair easily.

Question- Is coconut oil good for thickening hair?

Answer- Yes, coconut oil good for thickening hair.

Question- What can I use to thicken my hair?

Answer- Use Aloveera, flex seed and rose merry oil for thicken longer hair.

error: