पितृ पक्ष क्या करे क्या न करे Pirta Paksh Me Kya Kare Kya Na Kare

पितृ पक्ष कब से कब तक है Pitru Paksh Starting Date 2023

Pirta Paksh Me Kya Kare Kya Na KarePirta Paksh Me Kya Kare Kya Na Kare शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है. भाद्रपद मास की पूर्णिमा से पितृपक्ष शुरू हो जाता है जो 16 दिनों तक आश्विन अमावस्या के दिन तक चलता है. यह एक महत्वपूर्ण पक्ष है. जिसमे पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है. साल 2023 में 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष चलेगा. माना जाता है की पितृ पक्ष में जो भी पितृ तर्पण, श्राद्ध और दान पुण्य के कार्य करता है उन्हें पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइये जानते है पितृ पक्ष कब से कब तक है, इसका महत्व और इस दौरान किये जाने वाले कुछ ऐसे उपाय जिन्हे पितृ पक्ष के इन 16 दिनों में करने से पितृ दोष पितृ आशीर्वाद में बदल जाता है|

पितृ पक्ष श्राद्ध पक्ष 2023 कब से कब तक Pitra Paksh 2023

पंचांग के अनुसार साल 2023 में पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष का आरम्भ 29 सितम्बर शुक्रवार से हो रहा है जिसका समापन 14 अक्टूबर शनिवार के दिन सर्वपित्र अमावस्या पर होगा. इसी दिन पितृ विसर्जन किया जाएगा|

पितृ पक्ष का महत्व Pitru Paksh Importance

ऐसी मान्यता है की पितृ पक्ष के दौरान हमारे पितृगण धरती पर आते है ऐसे में यदि इस दौरान उनका श्राद्ध और तर्पण विधि-विधान से किया जाय तो उन्हें आत्म शांति मिलती है और वह अपना आशीर्वाद देकर वापस चले जाते हैं. पितरों को समर्पित यह पक्ष भादों पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक चलता है। यह पक्ष विशेष रूप से पितरों को समर्पित है। इसीलिए इस दौरान पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर्म करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा पितृ पक्ष में पितरो के निमित भोजन, जल, वस्त्र का दान करना शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

पितृ पक्ष उपाय Pitru Paksh ke upay

  1. शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरो का श्राद्ध और पिंडदान करना चाहिए|
  2. पितरों की आत्म तृप्ति के लिए पितृपक्ष में रोजाना गाय, कौवों व अन्य पशु-पक्षियों को भोजन करना चाहिए।
  3. पितरों को जल देने की विधि तर्पण कहलाती हैं. पितृ पक्ष में पितरो के नाम से जल अर्पण करना चाहिए इससे अतृप्त आत्माये तृप्त होती हैं.
  4. पितृ पक्ष के दौरान दक्षिण दिशा की और मुख करके पितर स्तोत्र का पाठ और पितर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
  5. संभव हो तो ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन कराये।
  6. पितृ पक्ष में पितरो के निमित काला तिल डालकर सूर्य देव को जल देने से पितरो का आशीर्वाद मिलता है.
  7. पितृ पक्ष के इन 16 दिनों में रोजाना सरसो के तेल का एक दीपक जलाये इसमें काले तिल और काली उरद के कुछ दाने डालकर इस दीपक को घर की दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। इस उपाय से कैसे भी पितृ दोष हो वो पितृ आशीर्वाद में बदल जाता है और घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास् होता है.
error: