परमा एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 | Parama Ekadashi 2023 Date

परमा एकादशी पूजा विधि Parama Ekadashi Puja Vidhi 2023

Parama Ekadashi 2023 DateParama Ekadashi 2023 Date पंचांग के अनुसार अधिकमास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को परम, परमा, कमला या पुरुषोत्तमी एकादशी भी कहते हैं. मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से दुर्लभ सिद्धियों की प्राप्ति और दुःख दरिद्रता का नाश होता है. शास्त्रों के अनुसार परम एकादशी का व्रत पांच दिन तक करने का विधान है. आइये जानते है साल 2023 में श्रावण अधिकमास की परमा एकादशी व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय क्या है.

परमा एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 Parama Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में परमा एकादशी का व्रत 12 अगस्त शनिवार को रखा जाएगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 11 अगस्त प्रातःकाल 05:06 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 12 अगस्त प्रातःकाल 06:31 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 07.28 मिनट से प्रातःकाल 09.07 मिनट तक|
  5. पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 13 अगस्त प्रातःकाल 05:49 मिनट से 08:19 मिनट तक|

परमा एकादशी पूजा विधि Parama Ekadashi Vrat Puja Vidhi

अधिकमास की परम एकादशी के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर भगवान् विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित कर पंचोपचार विधि से पूजा करे, प्रतिमा के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का तिलक कर पीले पुष्प अर्पित करे. इसके बाद अन्य सभी सामग्री अर्पित करे और भोग लगाएं, भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें। इसके बाद एकादशी व्रत कथा का पाठ या श्रावण कर आरती करें। अगले दिन द्वादशी तिथि पर ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बाद व्रत का पारणा करें।

परमा एकादशी उपाय Parama Ekadashi Upay 2023

  1. परम एकादशी के व्रत में विष्णु सहस्रनाम, श्रीसूक्त, पुरुषसूक्त, भागवत पाठ तथा श्रीमदभागवत गीता का पाठ करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
  2. इस दिन पूजा के बाद जरूरतमंदों को भोजन करवाएं और दान करे. आज के दिन विद्या, अन्न, भूमि अथवा गौ दान करेंकरना शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. इस एकादशी का व्रत पुरुषोत्तम मास में आता है इसलिए इस दिन लक्ष्मी विष्णु मंदिर में दीपदान करे से विशेष फल प्राप्ति होती है.
  2. एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और प्यासे लोगों को जल का दान करे.
  3. आज के दिन गाय को चारा खिलाना शुभ होता है.
error: