चैत्र नवरात्रि नवमी कब है 2023 | Navratri Navmi Date Time Muhurat 2023  

नवरात्रि पारण कब करे 2023 Navratri Paran Kab Kare 2023

Navratri Navmi Date Time Navratri Navmi Date Time  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनो तक माता के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत, अखंड जोत और माता की चौकी का आयोजन करते है वैसे तो नवरात्रि के सभी दिन बेहद खास होते हैं। पर अष्टमी और नवमी तिथि की मान्यता कहीं अधिक मानी जाती है क्योकि अष्टमी, नवमी तिथि को हवन व कंजक पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का पारण और दशमी तिथि को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही नवरात्री समापन होता है नवरात्रि की नवमी तिथि महानवमी कहलाती है इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इसे रामनवमी भी कहते है. आइये जानते है दुर्गा नवमी व्रत किस दिन रखा जाएगा, अष्टमी नवमी कन्या पूजन मुहूर्त और व्रत का पारण कब करे|

चैत्र नवरात्री नवमी शुभ मुहूर्त 2023 Chaitra Navratri 2023 Muhurat

  1. इस बार महानवमी या दुर्गा नवमी 30 मार्च गुरुवार को होगी|
  2. इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन और नवरात्री व्रत का पारण किया जायेगा|
  3. नवमी तिथि प्रारम्भ – 29 मार्च रात्रि 09:07 मिनट पर|
  4. नवमी तिथि समाप्त – 30 मार्च रात्रि 11:30 मिनट पर|
  5. पूजा का शुभ मुहूर्त- 30 मार्च सुबह 11:11 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक।

नवरात्री पारण कब करे Navratri Paaran

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि व्रत का पारण नवमी तिथि के समापन और दशमी तिथि के प्रारंभ में श्रेष्ठ माना जाता है। हालांकि कुछ लोग अष्टमी पूजने के बाद व्रत का पारण करते हैं, वहीं कुछ लोग नवमी तिथि के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कर कन्या पूजन और हवन करने के बाद व्रत का पारण कर लेते हैं। मान्यता है तीनो ही दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जा सकता है.

अष्टमी नवमी कन्या पूजन मुहूर्त ashtami navmi kanya pujan muhurat

  1. नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी और महानवमी के दिन कन्या पूजा का विधान है. आपके यहां जिस दिन कन्या पूजा होती है, उस तिथि को कन्या पूजा करें. कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है, इसलिए नवरात्रि में उनका पूजन करके आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में कन्या पूजा 29 मार्च और 30 मार्च को होगी.
  2. दुर्गा अष्टमी के दिन रवि योग और शोभन योग बने हैं. रवि योग रात 08:07 मिनट से अगले दिन सुबह 06:14 मिनट तक है. इस दिन शोभन योग प्रात:काल से लेकर देर रात 12:13 मिनट तक है.
  3. महानवमी के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. दुर्गा नवमी को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग है. गुरु पुष्य योग रात 10:59 मिनट से सुबह 06:13 मिनट तक है. अमृत सिद्धि योग भी रात 10:59 बजे से सुबह 06:13 बजे तक है. इन शुभ मुहूरतो में आप कन्या पूजन कर सकते है.
error: