X

नागपंचमी 28 या 29 जुलाई 2025 Nag Panchami 2025 Mein Kab Hai

नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Upay 2025

Nag Panchami 2025 Mein Kab Hai शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी भगवन शिव और नाग देवता को समर्पित पर्व है. नागपंचमी का त्यौहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवन शिव और नाग देवता की पूजा की जाती है। नागपंचमी का दिन कालसर्प दोषो के लिए किये जाने वाले उपायों के लिए भी खास माना जाता है. आइये जानते है साल 2025 में नाग पंचमी कब है 28 या 29 जुलाई, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त 2025 Nag Panchami 2025 Date

  1. साल 2025 में नाग पंचमी का त्यौहार 29 जुलाई मंगलवार को मनाया जायेगा|
  2. पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 28 जुलाई रात्रि 11:24 मिनट|
  3. पञ्चमी तिथि समाप्त – 30 जुलाई प्रातःकाल 12:46 मिनट|
  4. पूजा का शुभ मूहूर्त – प्रातःकाल 05:41 मिनट से प्रातःकाल 08:23 मिनट तक|

नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Puja Vidhi

नाग पंचमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें। इसके बाद भगवन शिव और नाग देवता की विधिवत पूजा करें। भगवन शिव का जलाभेक कर उन्हें उनकी प्रिय चीजे अर्पित करे. नाग देवता को फल-फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु से संबंधित कोई दोष हो तो नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से लाभ मिलता है.

नाग पंचमी उपाय Nag Panchami Upay

  1. मान्यता अनुसार नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का गंगाजल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना लाभकारी मना जाता है.
  2. शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन कुंडली के दोषों से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख अर्पित करना चाहिए.
  3. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग या पितृ दोष है तो ऐसे जातक को नाग पंचमी के दिन श्रीसर्प सूक्त का पाठ करना फायदेमंद होता है.
  4. इस दिन शिव मंदिर में जाकर नाग-नागिन के जोड़े को अर्पित करना भी शुभ माना जाता है.
Related Post