मातृ दिवस कब है Mothers Day Date 2025
मदर्स डे 2025 में कब है Mothers Day 2025
साल 2025 में मई महीने का दूसरा रविवार 11 मई को पड़ रहा है ऐसे में इस साल मदर्स डे या मात्र दिवस 11 मई रविवार को मनाया जायेगा.
मदर्स डे की शुरुवात कैसे हुई Mothers Day 2025
मान्यताओं के अनुसार मदर्स डे की शुरुआत का श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को जाता है. ऐना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ, उन्होंने अपनी माँ की याद में इस दिन को सेलिब्रेट करना शुरू किया. सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया, तब से आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रुप में हर जगह धूमधाम से मनाया जाने लगा.
मदर्स डे क्यों मनाते है Mothers Day 2025
यह दिन माँ को सम्मान और प्यार देने के लिए समर्पित है क्योंकि माँ जीवन में एक अनमोल और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इस दिन हर कोई अपनी मां को सम्मान देता है और उनके साथ समय बिताता है. सभी अपने प्रेम को अलग- अलग तरीके से प्रदर्शित करते है बहुत से लोग इस दिन माँ को उनकी पसंद की चीजे गिफ्ट के रूप में देते है.
मदर्स डे का महत्व Mothers Day 2025
कहते है की भगवान हर जगह नहीं हो सकता है इसलिए उसने माँ को बनाया. मातृत्व शक्ति और समाज में माताओं के प्रभाव को बढ़ाने के रूप में इस दिन का खास महत्व है. हर मां को समर्पित मदर्स डे का महत्व उनके योगदान और समाज में मां की भूमिका को सेलिब्रेट करने करने के लिए मनाया जाता है।