मासिक शिवरात्रि कब की है 2024 Masik Shivratri Kab Hai
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2024 Masik Shivratri Date Time 2024
- हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल 2024 में 6 मई सोमवार के दिन वैसाख माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जायेगा|
- वैशाख कृष्ण चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ होगी – 6 मई दोपहर 02:40 मिनट
- वैशाख कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 7 मई दोपहर 11:40 मिनट
- निशिता काल पूजा मुहूर्त होगा – रात्रि 11:56 मिनट से देर रात 12:39 मिनट
- इस दिन प्रीति, आयुष्मान और रेवती नक्षत्र का संयोग बनेगा|
मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi 2024
मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराये और ‘ॐ नमः शिवायः’ मंत्र का जाप करे. भगवान शिव को सफ़ेद चन्दन से तिलक कर भस्म, बिल्व पत्र, धतूरा, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप आदि अर्पित करे. इसके बाद मासिक शिवरात्रि व्रत कथा का पाठ और शिव मंत्रो का जाप कर आरती करे. मासिक शिवरात्रि के दिन निशिता काल में शिव पूजन करना लाभकारी होता है. व्रत के अगले दिन व्रत का पारण करना चाहिए।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
मासिक शिवरात्रि के दिन क्या करें क्या ना करें Masikshivratri Niyam
- शास्त्रों के अनुसार कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.
- शिवरात्रि व्रत के दिन किसी के लिए अपशब्द का प्रयोग न करें और ना ही बड़ें-बुजुर्गों का अपमान करें।
- व्रत के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
- मासिक शिवरात्रि के दिन गेहूं, दाल और चावल का दान नहीं करना चाहिए।
- मासिक शिवरात्रि के दिन तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए.
- धार्मिक मान्यता अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद महादेव को जल और दूध अर्पण कर शिव मंत्रो का जाप करना शुभ होता है.
- शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत फलाहार करना चाहिए.
- मासिक शिवरात्रि की रात ध्यान के लिए बहुत शुभ मानी जाती है इस दिन रात्रि में ध्यान लगाना चाहिए.
- शिवजी की पूजा में कुमकुम, केतकी के फूल और टूटे हुए अक्षत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.