माघ शुक्ल प्रदोष व्रत 2022 कब है Magh Shukl Pradosh Vrat 2022 Kab Hai 

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2022 Pradosh Vrat Poja Vidhi

Magh Shukl Pradosh Vrat 2022 Kab Hai Magh Shukl Pradosh Vrat 2022 Kab Hai प्रदोष व्रत प्रत्येक माह में दो बार कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस व्रत में भगवान शिव की आराधना प्रदोष काल यानि की शाम के समय करने का विधान है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जायेगा. यह माघ मास का अंतिम प्रदोष व्रत होगा. आज हम आपको साल 2022 माघ माह के अंतिम शुक्ल प्रदोष व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय के बारे में बताएँगे.

माघ शुक्ल प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat February Month Date

  1. साल 2022 में माघ माह का अंतिम शुक्ल प्रदोष व्रत 14, फ़रवरी सोमवार को रखा जाएगा.
  2. सोम प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सायंकाल 06:10 मिनट से रात्रि 08:28 मिनट तक|
  3. माघ, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 13 फ़रवरी शाम 06:42 मिनट पर|
  4. माघ, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 14 फ़रवरी रात्रि 08:28 मिनट पर|

सोम प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

Magh Shukl Pradosh Vrat 2022 Kab Hai  14 फ़रवरी को पड़ने वाला प्रदोष सोमवार के दिन पड़ने के कारण सोम प्रदोष होगा. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करे. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत , फूल, धूप दीप, चंदन, फल, पान, सुपारी सभी पूजन सामग्री अर्पित करे अब मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री अर्पित करे. अंत में प्रदोष व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले. मान्यता है कि सोम प्रदोष के दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं और भक्त को व्रत का दोगुना फल प्राप्त होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

सोम प्रदोष व्रत उपाय Som Pradosh Upay

शास्त्रों में प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने की सबसे उत्तम तिथि मानी गयी है. अगर यह सोम प्रदोष हो तो इस दिन और व्रत का फल कई गुना अधिक बढ़ जाता है क्योकि सोमवार भगवान शिव की ही आराधना का दिन है. इस दिन संपूर्ण शिव परिवार का पूजन करने से हर मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है इस दिन कौन से विशेष कार्य या उपाय करना शुभ होता है.

  1. सोम प्रदोष के दिन प्रदोष काल में शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए.
  2. जिन लोगों की कुंण्डली में चंद्र दोष होता है उनके लिए सोम प्रदोष बेहद खास तिथि होती है। इस दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा कर ‘ओम सों सोमाय’मंत्र का जप करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।
  3. इस दिन प्रदोष काल मे शिवलिंग पर जल में गुड़ और घी मिलाकर अभिषेक करने से घर में मां लक्ष्मी का वास और धन लाभ होता है.
  4. वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए सोम प्रदोष के लिए शिवलिंग पर गुलाब के पुष्प अर्पित करने से लाभ मिलता है.
error: