कुंभ राशि भविष्यफल 2023 | Kumbh Rashi 2023 Rashifal

कुंभ वार्षिक राशिफल 2023 Aquarius Horoscope 2023

Kumbh Rashi 2023Kumbh Rashi 2023 आज हम आपको बताएँगे कुंभ राशिफल 2023 कुंभ 2023 राशि भविष्यफल  कुंभ राशि के लोगो के लिए कैसा रहने वाला है साल 2023 . इसमें हम जानेंगे कुंभ राशि के लोगो का स्वभाव, शिक्षा, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और उनका स्वास्थ कैसा रहेगा आने वाले साल 2023 में.

कुंभ राशि के जातको की लकी चीजे Lucky Things about Aquarius Horoscope –

लकी नंबर – 8

लकी दिन – मंगलवार शुक्रवार, शनिवार ।

लकी कलर  – नीला, हरा, और बैंगनी ।

लकी स्टोन – हीरा, और नीलम ।

कुंभ राशि के लोगो का स्वभाव Nature Of Aquarius People–

कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है। इस राशि के जातक स्वभाव से गंभीर, संवेदनशील व मिलनसार होते हैं. ये लोग रिश्तों और भावनाओं के प्रति काफी केयरिंग होते हैं लेकिन  अपनी भावनाये ये जल्दी किसी के सामने एक्सप्रेस नहीं कर पातें.  ये लोग जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और हमेशा जिंदगी को इंजॉय करते है.न मिलने वाली चीजों पर ये लोग रोते नहीं बल्कि उसे छोड़कर आगे बढ़ना पसन्द करते है. अपनी इच्छाओं को दूसरों पर लादना इन्हे बिलकुल भी पसंद नहीं होता और ना ही ये किसी का अपने प्रति ऐसा व्यवहार चाहते है. प्यार में इनका स्वभाव काफी इमोशनल और रोमांटिक होता है. एक बार प्यार हो जाने के बाद ये अपने पार्टनर के हर अच्छे बुरे वक्त में उनका साथ देते है. ये खुद से भी ज्यादा अपने पार्टनर पर भरोसा करते है और उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते है.

शिक्षा राशिफल 2023 Aquarius Education Horoscope –

शैक्षिक राशिफल अनुसार छात्रों के लिए यह वर्ष प्रगतिशील रहेगा. उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले जातकों को कई अच्छे मौके मिलेंगे. वे स्टूडेंटन्स जो किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने की सोच रहे है तो साल उनके लिए सबसे उत्तम रहने की उम्मीद है। जो छात्र बैंक याअकाउंट या सिविल की तैयारी कर रहें हैं उन्हें इस साल ख़ुशख़बरी मिल सकती है परंतु इसके लिए उन्हें मेहनत करनी भी बहुत जरूरी है|  छात्रों को सलाह दी जाती है कि इस समय अपने धैर्य को बिल्कुल भी न खोएं। और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। कुल मिलाकर स्टूडेंटन्स के लिए यह वर्ष अपनी मेहनत के अनुरूप परिणम प्राप्त करने वाला रहेगा.

नौकरी और व्यवसाय राशिफल 2023 Aquarius Job Business Horoscope –

इस वर्ष करियर के मामले में आपको बेहरीन अवसर प्राप्त हो सकते है, हालाँकि इन अवसरों का लाभ उठाने से पहले आपको ठीक से संयमित होकर अपना कार्य करते रहने की आवश्यकता है। अपने कार्य के प्रति आपकी निरंतरता और कर्म करने की क्षमता से  आपको आगे  बढ़ने में मदद करेगी. कार्यस्थल पर आपको वरिष्ठ और कनिष्ठ सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा जिससे कार्यों को समय पर पूर्ण करने में आपको काफी मदद मिलेगी. साल के मध्य भाग में आपको अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने पड़सकते है। इसलिए इस समय आपको धैर्य रखकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. अपना व्यापार कर रहे जातको को अधिक समझदारी से कार्य करने होंगे. इस वर्ष आप अपने व्यवसाय विस्तार की भी सोच सकते है. आपकी आमदनी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। कुल मिलाकर करियर के मामले में यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा.

प्रेम और वैवाहिक राशिफल 2023 Aquarius Love Life Horoscope –

राशिफल अनुसार प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए बेहतर जाने की उम्मीद है। यह वर्ष न सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा होगा, बल्कि सिंगल जातको के लिए भी बेहतरीन साबित होगा। क्योकि सिंगल जातको को इस नए साल में प्यार करने वाला मिल सकता है . लव कपल्स के रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। कुछ प्रेमी जोड़ो को प्रेम-विवाह की सौगात मिलने की संभावना बनती नज़र आ रही है। विवाहित जातको के लिए भी यह वर्ष काफी बढिया रहेगा. इस दौरान आप दोनों के बीच के मनमुटाव दूर होंगे और आपके बीच प्यार मोहब्बत बढ़ेगी. कुल मिलाकर प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है

पारिवारिक राशिफल 2023 Aquarius Family Horoscope –

राशिफल अनुसार पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए काफी खास रहने वाला है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आप अपना कुछ समय अपने परिवार को देंगे जिससे परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। घर की आवश्यकता अनुसार नई-नई चीजें खरीदने के लिए भी शुभ संकेत ये वर्ष आपको दे रहा है। घर – परिवार में किसी शुभ या मंगल कार्य का आयोजन होने की भी संभावना है, और इन सभी कार्यो से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. पारिवारिक मामलों में इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि बेवजह की बातों को आगे बढ़ने न दे और संयमित रूप से हर मुश्किल से बाहर निकलने की कोशिश करें।कुल मिलाकर पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए बढ़िया रहेगा.

आर्थिक राशिफल 2023 Aquarius Finance Horoscope–

राशिफल अनुसार यह वर्ष आर्थिक मामलों में आपके लिए वैसे तो अच्छा रहेगा हालाँकि कुछ धन सम्बंधित जैसे – धन का लेन- देन, निवेश आदि कार्य आपको किसी समझदार और अनुभवी व्यक्ति की सलाह से ही करने चाहिए. इस वर्ष किसी को दिया हुआ धन भी समय से पहले आपको मिलने के संकेत है या फिर जो कर्ज आपने लिया था उसे समय से चुकाने में आप सफल होंगे.हालाँकि धन निवेश सम्बन्धित कार्यो में सोच समझकर ही कदम उठाये. साथ ही पैसों के लेन देन में लापवाही न बरतें. अन्यथा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.अपने भविष्य के लिए आप अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग करके अपने धन को संचय करने में सफल होंगे।  कुल मिलाकर आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए एवरेज रहेगा.

स्वास्थ्य राशिफल 2023 Aquarius Health Horoscope –

राशिफल अनुसार इस वर्ष आपकी सेहत काफी अच्छी रहने के साथ ही आपमें जबरदस्त एनर्जी देखने को मिलेगी.  अगर आप संतुलित दिनचर्या और खान पान अपनाते है तो सालभर आप स्वस्थ शरीर का वरदान पाएंगे. यदि आपको सेहत से जुडी कोई पुरानी परेशानी चल रही है. तो उससे आपको इस वर्ष निजात मिल सकता है. अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक्सरसाइज तथा योगाभ्यास जैसे क्रियाकलापों को जारी रखे. कुल मिलाकर इस वर्ष आप अपना ध्यान रखेंगे तो आप पूरे साल खुद को स्वस्थ बनाए रखेंगे.

error: