कजरी तीज पूजा विधि Kajari Teej Date Time 2025
Kajari Teej Date Time 2025 हिन्दू धर्म में तीज का व्रत काफी लोकप्रिय है. शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है इसे कजालिया या सातुड़ी तीज भी कहते है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव माता पार्वती के साथ नीमड़ी माता की पूजा करती हैं. आइये जानते है साल 2025 में कजरी तीज कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या न करे|
कजरी तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Kajari Teej Date time tithi Muhurt 2025
- साल 2025 में कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा|
- तृतीया तिथि शुरू – 11 अगस्त प्रातःकाल 10:33 मिनट |
- तृतीया तिथि समाप्त – 12 अगस्त प्रातःकाल 08:40 मिनट |
- पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 11:9 मिनट से प्रातःकाल 12:52 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त -सायंकाल 07:03 मिनट से रात्रि 07:25 मिनट
कजरी तीज पूजा विधि Kajari Teej Puja Vidhi
कजरी तीज के दिन प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प ले और शुभ मुहूर्त में मिट्टी या गोबर से दीवार के किनारे तालाब जैसी आकृति बनाकर उसके पास नीम की टहनी रोप दे. पूजा की चौकी पर शिव-पार्वती और नीमड़ी माता की प्रतिमा स्थापित कर उनका श्रृंगार करे. तालाब की आकृति पर कच्चा दूध और जल डालकर दीपक जलाये। एक थाली में ककड़ी, केला, सेब, सत्तू, रोली, मौली, अक्षत आदि पूजन सामग्री माता को अर्पित कर दीवार पर मेहंदी, रोली और काजल की 13 बिंदिया लगाएं, उसके बाद जो भी चीजें आपने माता को अर्पित की हैं, उसका प्रतिबिंब तालाब के दूध और जल में देखने के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य दे. अगले दिन व्रत का पारण करे.
कजरी तीज क्या करे क्या न करे Kajari Teej Fast
- कजरी तीज का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखना चाहिए.
- चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.
- इस व्रत में भी सुहागन महिलाओ को सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
- अन्य सुहागन महिलाओ को श्रृंगार की सामग्री का दान करना शुभ माना जाता है.
- इस दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र, चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए.
- व्रत रखने वाली महिलाओं को मेहंदी लगानी चाहिए
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.