X

ज्येष्ठ कृष्ण प्रदोष व्रत 2024 कब है Jyesth Krishna Pradosh Vrat 2024

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Pradosh Vrat Puja Vidhi

Jyesth Krishna Pradosh Vrat 2024 शास्त्रों में हर माह की त्रयोदशी तिथि बहुत खास मानी जाती है. त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है. इस तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 जून मंगलवार को है मंगलवार होने के कारण यह मंगल प्रदोष होगा इसे भौम प्रदोष भी कहा जाता है. आइये जानते है ज्येष्ठ मास के भौम प्रदोष के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपाय क्या है|

ज्येष्ठ कृष्ण प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat June Month Date

  1. साल 2024 में ज्येष्ठ कृष्ण प्रदोष व्रत 4 जून मंगलवार को रखा जाएगा|
  2. प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 4 जून सायंकाल 07:16 मिनट से रात्रि 09:18 मिनट तक|
  3. ज्येष्ठ, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 4 जून प्रातःकाल 12:18 मिनट पर|
  4. ज्येष्ठ, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त होगी – 4 जून रात्रि 10:01 मिनट पर|

ज्येष्ठ प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

मंगलवार के दिन की त्रयोदशी तिथि बहुम प्रदोष होती है भौम प्रदोष के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और सबसे पहले भगवन गणेश जी की पूजा अर्चना करे. इसके बाद भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा करे. प्रदोष काल में शुद्ध होकर भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, अर्पित करे. मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाये. अंत में भौम प्रदोष व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले. भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी की भी पूजा करे इससे शुभ फलो की प्राप्ति होती है.

भौम प्रदोष महत्व Bhaum Pradosh Mahtva

शास्त्रों के अनुसार भौम का अर्थ होता है मंगल और मंगलवार के दिन पड़ने की वजह से इसे भौम प्रदोष कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव और हनुमान की पूजा का विशेष महत्व है. शिव की उपासना से जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है तो वही हनुमान की पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसके आलावा भौम प्रदोष पर हनुमान की पूजा करने से कर्जों से भी मुक्ति मिलती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

भौम प्रदोष व्रत उपाय Bhaum Pradosh Upay

  1. ऐसी मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में भगवान शिव को बेलपत्र, आक के फूल अर्पित करने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है।
  2. यदि आप कर्ज से परेशान है तो भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा और ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करने से लाभ मिलता है|
  3. वहीं इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने और जरूरतमंदो को अन्न, वस्त्र का दान करने से भगवान शिव और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है|
  4. भौम प्रदोष के दिन गाय को मीठी रोटी खिलाने से अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है.
Related Post