हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi
हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024
- साल 2024 में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर|
- ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 4:21 मिनट से लेकर प्रातःकाल 5:03 मिनट|
- पूजा के शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 5:46 मिनट से प्रातःकाल 09:06 मिनट|
- प्रातःकाल 10:46 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट
- दोपहर 03:47 मिनट से लेकर सायंकाल 7:07 मिनट|
हरियाली तीज शुभ योग 2024 Hariyali Teej 2024
ज्योतिष अनुसार इस साल हरियाली तीज पर 3 शुभ योग बनेंगे. हरियाली तीज के दिन परिघ योग, शिव योग और रवि योग बना है. रवि योग रात्रि 8:30 मिनट से लेकर अगले दिन 8 अगस्त सुबह 5:47 मिनट तक है. वहीं परिघ योग प्रात:काल से लेकर सुबह 11:42 मिनट तक है और उसके बाद शिव योग लगेगा. शिव योग अगले दिन पारण तक रहेगा.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
हरियाली तीज किन चीजों का दान करे Hariyali Teej 2024
- शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओ को सुहाग का सामान दान करना शुभ होता है.
- इस दिन फलों और सब्जियों का दान करने से सुख-समृद्धि आती है. इस दिन खीरे का दान करना शुभ होता है.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गेंहू और जौ का दान सोने के दान के समान माना गया है.
- इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंदो को वस्त्र का दान करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- इस दिन चावल का दान करने से चंद्र और शुक्र ग्रह से संबंधी दोष समाप्त होते हैं.
- हरियाली तीज के दिन गुड़ का दान करना शुभ फल प्रदान करता है.
- सुपारी गणेश जी को बेहद प्रिय है तीज के दिन सुपारी दान करना शुभ होता है.
- हरियाली तीज पर उड़द या चने की दाल के साथ पांच तरह के फलों के दान का विशेष महत्व है.
- हरियाली तीज के दिन दीपदान करने से घर में खुशहाली आती है.