हरियाली तीज सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 5 दान Hariyali Teej Daan

हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej DaanHariyali Teej Daan पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है इस दिन सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए निर्जल उपवास कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजें बताई गयी है जिन्हे सुहागन महिलाओ द्वारा आज के दिन दान करने से अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2024 में हरियाली तीज का व्रत कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन दान की जाने वाली चीजे क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024

  1. साल 2024 में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर|
  4. ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 4:21 मिनट से लेकर प्रातःकाल 5:03 मिनट|
  5. पूजा के शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 5:46 मिनट से प्रातःकाल 09:06 मिनट|
  6. प्रातःकाल 10:46 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट
  7. दोपहर 03:47 मिनट से लेकर सायंकाल 7:07 मिनट|

हरियाली तीज शुभ योग 2024 Hariyali Teej 2024

ज्योतिष अनुसार इस साल हरियाली तीज पर 3 शुभ योग बनेंगे. हरियाली तीज के दिन परिघ योग, शिव योग और रवि योग बना है. रवि योग रात्रि 8:30 मिनट से लेकर अगले दिन 8 अगस्त सुबह 5:47 मिनट तक है. वहीं परिघ योग प्रात:काल से लेकर सुबह 11:42 मिनट तक है और उसके बाद शिव योग लगेगा. शिव योग अगले दिन पारण तक रहेगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

हरियाली तीज किन चीजों का दान करे Hariyali Teej 2024

  1. शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओ को सुहाग का सामान दान करना शुभ होता है.
  2. इस दिन फलों और सब्जियों का दान करने से सुख-समृद्धि आती है. इस दिन खीरे का दान करना शुभ होता है.
  3. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गेंहू और जौ का दान सोने के दान के समान माना गया है.
  4. इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंदो को वस्त्र का दान करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  5. इस दिन चावल का दान करने से चंद्र और शुक्र ग्रह से संबंधी दोष समाप्त होते हैं.
  6. हरियाली तीज के दिन गुड़ का दान करना शुभ फल प्रदान करता है.
  7. सुपारी गणेश जी को बेहद प्रिय है तीज के दिन सुपारी दान करना शुभ होता है.
  8. हरियाली तीज पर उड़द या चने की दाल के साथ पांच तरह के फलों के दान का विशेष महत्व है.
  9. हरियाली तीज के दिन दीपदान करने से घर में खुशहाली आती है.
error: