X

हरियाली तीज 2025 कब है Hariyali Teej 2025 Date Time

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej 2025 Date Time शास्त्रों में सावन माह सबसे पवित्र माना गया है. इस माह में सुहागन महिलाओ द्वारा तीज व्रत किये जाते है हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. सावन माह में आने के कारण इसे हरियाली या श्रावणी तीज कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है इस व्रत के प्रभाव से सुहागन महिलाओं को पति की लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइये जानते है साल 2025 में हरियाली तीज कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत के नियम क्या है|

हरियाली तीज तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Hariyali Teej Date time Muhurat 2025

  1. साल 2025 में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी – 26, जुलाई रात्रि 10:41 मिनट|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 27, जुलाई रात्रि 10:41 मिनट|

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज का व्रत सौभाग्य की कामना से रखा जाता है हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले. सबसे पहले काली मिट्टी से भगवान शिव-पार्वती व भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर पूजास्थल में स्थापित करे. अब इन प्रतिमाओं का श्रृंगार कर धूप-दीप व अन्य सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. एक थाल में सुहाग की सामग्री रखकर माता पार्वती को अर्पण करें| इसके बाद तीज की कथा पढ़कर या सुनकर आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

हरियाली तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Fast Rules

  1. यह व्रत पति की दीर्घायु, संतान सुख और सुखी जीवन के लिए किया जाता है तीज व्रत के नियमानुसार इस व्रत को संभव हो तो निर्जल ही करना चाहिए.
  2. धार्मिक मान्यता है की इस दिन महिलाओ को प्रातःकाल स्नान के बाद सोलह श्रृंगार करने चाहिए.
  3. आज के दिन निर्जल उपवास रखकर शिव पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  4. हरियाली तीज पर पूजा के बाद किसी अन्य सुहागन महिला को सुहाग का सामान दान करना चाहिए.
  5. आज के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  6. इस दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है.
Related Post