हरियाली तीज कब है 2024 Hariyali Teej 2024 Mein Kab Hai

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej 2024 Mein Kab HaiHariyali Teej 2024 Mein Kab Hai शास्त्रों में हरियाली तीज का विशेष महत्व है. हरियाली तीज सावन माह में आती है यह महीना व्रत, त्योहार, पूजा-पाठ की दृष्टि से बहुत शुभ होता है. इस महीने में भगवन शिव और माता पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है इसे श्रावणी तीज भी कहते है. मान्यता है की इसी दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. आइये जानते है साल 2024 में हरियाली तीज व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2024 Hariyali Teej Muhurat 2024

  1. साल 2024 में हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी – 6 अगस्त सायंकाल 07:52 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 7 अगस्त रात्रि 10:05 पर|

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद घर व मंदिर की साफ़ सफाई कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद सोलह श्रृंगार कर काली मिट्टी से शिव पार्वती तथा गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमाओं को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पण करें| इसके बाद सभी देवी देवताओं का आह्वान कर विधिवत पूजा कर तीज व्रत की कथा सुने या पढ़ें| अंत में माँ गौरी और भगवन शिव से सौभाग्य की कामना करते हुए पूजा सम्पन्न करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Fast Rules

  1. हरियाली तीज व्रत में प्रातः स्नान के बाद व्रती महिला को सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
  2. इस दिन हरे रंग की साड़ी पहननी चाहिए क्योकि हरा रंग सौभाग्य का सूचक माना जाता है.
  3. इस दिन हरियाली तीज व्रत की कथा का श्रवण करना शुभ होता है.
  4. इस व्रत में तामसिक चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  5. पूजा के बाद सुहाग का सामान दान करना शुभ होता है.

हरियाली तीज उपाय Hariyali teej 2024

  1. मान्यता है की हरियाली तीज के दिन सूर्य देव की पूजा करें और जल्द विवाह की कामना के लिए जल के लोटे में एक चुटकी हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।
  2. हरियाली तीज के दिन पति-पत्नी दोनों मिलकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  3. जिन जातको के विवाह में देरी हो रही है तो हरियाली तीज के दिन उन्हें माता पार्वती के चरणों में हल्दी की 11 गांठ अर्पित करनी चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि शिवजी को हल्दी न चढ़ाएं।
  4. हरियाली तीज के दिन हरे रंग के वस्त्र और श्रृंगार करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
error: