X

गंगा दशहरा कब है 2025 Ganga Dussehra Kab Hai 2025

गंगा दशहरा महत्व Ganga Dussehra Pujan Vidhi

Ganga Dussehra Kab Hai 2025 पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. गंगा दशहरा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने और दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. मान्यता है की इस दिन गंगा जी में स्नान और दान पुण्य करने से दस तरह के पापों का नाश होता है इसी दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. आइये जानते है साल 2025 में गंगा दशहरा कब है, सही तिथि व तारीख, दशमी तिथि कब से कब तक, पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और इसकी पूजा विधि क्या है|

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2025 Ganga Dussehra date Time 2025

  1. साल 2025 में गंगा दशहरा 5 जून गुरूवार को मनाया जाएगा|
  2. दशमी तिथि प्रारम्भ होगी – 04 जून रात्रि 11:54 मिनट|
  3. दशमी तिथि समाप्त होगी – 06 जून प्रातःकाल 02:15 मिनट|
  4. हस्त नक्षत्र प्रारम्भ होगा – 05 जून प्रातःकाल 03:35 मिनट|
  5. हस्त नक्षत्र समाप्त होगा – 06, जून प्रातःकाल 06:34 मिनट|

गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi

शास्त्रों की माने तो गंगा दशहरा के दिन प्रातःकाल किसी पवित्र नदी में कम से कम 10 डुबकी लगाकर स्नान करना चाहिए अगर ये संभव ना हो तो घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान करें इसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दे. इसके बाद मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करे. इस दौरान ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।। मंत्र का जाप करें. कोशिश करे पूजा में सभी पूजन सामग्री 10 की संख्या में हो. पूजा के बाद गंगा मैया की आरती करे और सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदो को दान करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

गंगा दशहरा महत्व Ganga Dussehra Mahatva

शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा हस्त नक्षत्र, व्यतीपात योग, गर करण और आनंद योग में ही शिव की जटाओं से पृथ्वी पर उतरी थीं. इसीलिए इस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है मान्यता है की इस दिन 10 चीजें जैसे – अन्न, जल, फल, वस्त्र, सुहाग सामग्री, घी, नमक, तेल, शक्कर और स्वर्ण दान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है.

Related Post