पितृ दिवस कब है Fathers Day Date 2025
फादर्स डे की शुरुवात कब हुई fathers day 2025
कहा जाता है की सोनोरा स्मार्ट डोड ने 1909 में फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव रखा. फादर्स डे की शुरुआत 19 जून, 1910 को हुई थी। पहला फादर्स डे स्पोकेन, वाशिंगटन में मनाया गया था, जो सोनोरा स्मार्ट डोड की प्रेरणा से था, जो अपने पिता का सम्मान करना चाहती थीं|
फादर्स डे क्यों मनाते है fathers day 2025
फादर्स डे पिता को समर्पित दिन है पिता हर परिवार का एक महत्वपूर्ण आधार होता है जो परिवार के लिए हर तरह की समस्याओ और मुसीबतो का डटकर सामना करता है. कहा जाता है की पिता अपनी खुसी का त्याग कर परिवार की ख़ुशी का ख्याल रखता है इसीलिए हर साल पिता के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
फादर्स डे 2025 में कब है fathers day 2025
हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है. इस साल यानि साल 2025 में फादर्स डे 15 जून रविवार को मनाया जाएगा.
फादर्स डे का महत्व fathers day 2025
हम सभी के जीवन में पिता का खास स्थान और महत्व होता है. इसीलिए यह खास दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है. बच्चे के जीवन में उसके उज्जवल भविष्य की नींव रखने में पिता की अहम् भूमिका होती है. पिता के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखकर ही यह दिन मनाया जाता है. मान्यता है की पिता के प्यार और बलिदान के महत्त्व को समझने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए ‘फादर्स डे’ मनाना चाहिए.