चंद्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2024
Chandragrahan 2024 Date Time ज्योतिष अनुसार साल 2024 में 25 मार्च सोमवार को साल का पहला चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा। यह उपछाया चंद्रग्रहण होगा। उपछाया चंद्रग्रहण होने के कारण भारत में इस चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा के दिन लगेगा. आइये जानते है साल के पहले चंद्रग्रहण की तिथि, ग्रहण लगने का समय, सूतक काल का समय, ग्रहण कहाँ दिखाई देगा और ग्रहण की कुल अवधि क्या होगी|
चंद्रग्रहण कब और कितने बजे लगेगा Chandragrahan Date Time 2024
- साल 2024 का पहला चन्द्रग्रहण 25 मार्च सोमवार को फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन लगेगा.
- भारतीय समय अनुसार ग्रहण 25 मार्च की सुबह 10:23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03:02 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
- चंद्र ग्रहण का परमग्रास दोपहर 12:43 मिनट पर होगा.
- उपच्छाया से पहला स्पर्श – प्रातः 10:24 मिनट
- उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – सायंकाल 03:01 मिनट
- उपच्छाया की कुल अवधि – 04 घण्टे 36 मिनट्स 56 सेकण्ड्स
चंद्रग्रहण सूतक काल का समय Chandragrahan Sutak kaal Time
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले और चंद्रग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले प्रारम्भ होता है. 25 मार्च को लगने वाला ग्रहण चंद्रग्रहण है इसीलिए इसका सूतक 9 घंटे पहले शुरू होगा लेकिन भारत में उपछाया चंद्रग्रहण होने के कारण इस का सूतक मान्य नहीं होगा.
चंद्रग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Chandragrahan Kahan Kahan Dikhega
25 मार्च को लगने वाला साल का पहला चंद्रग्रहण उत्तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा.