चंद्रग्रहण कब लगेगा Second Lunar Eclipse 2024 Date
चंद्रग्रहण कब लगता है Lunar Eclipse 2024
ज्योतिष अनुसार जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण लगता है। चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य की रौशनी चन्द्रमा तक नहीं पहुँचती है वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना मानी जाती है. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा आंशिक चंद्र ग्रहण के दौरान चांद का सिर्फ एक भाग पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है। चंद्रमा के पृथ्वी की तरफ वाले हिस्से पर धरती की छाया काली दिखाई देती है।
चंद्रग्रहण व सूतककाल का समय Second Lunar Eclipse 2024
ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा चंद्रग्रहण सितम्बर में लगेगा. यह ग्रहण 18 सितम्बर बुधवार के दिन लगेगा. भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण 18 सितंबर की सुबह 6:11 मिनट पर लगेगा, जो सुबह 10:17 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 6 मिनट की होगी। चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लग जायेगा.
चंद्रग्रहण भारत में लगेगा या नहीं Lunar Eclipse 2024 in India
साल दूसरा चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के ज्यादातर हिस्सों, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक, अंटार्कटिका के सीमित क्षेत्रों में दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, लेकिन मुंबई समेत कुछ पश्चिमी शहरों में नजर आ सकता है। साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का भारत में प्रभाव नहीं पड़ेगा।