8 नवंबर 2022 चंद्रग्रहण समय Chandra Grahan Effect Zodiac

चंद्रग्रहण कब लगेगा Last Moon Eclipse 2022 Date Time

Chandra Grahan Effect Zodiac ज्योतिष अनुसार ग्रहण एक खगोलीय घटना है. साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद साल का आखिरी चंद्रग्रहण भी लगने वाला है. पंचांग के अनुसार यह ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली के दिन लगेगा. 8 नवंबर मंगलवार को लगने जा रहा साल का ये अंतिम ग्रहण भारत में दिखाई देगा. ज्योतिष की माने तो इस चंद्र ग्रहण पर करीब 200 साल बाद ग्रहों की विशेष स्तिथि बन रही है जिससे यह ग्रहण बेहद खास होगा. आज हम आपको साल के अंतिम चंद्रग्रहण व सूतक काल का समय, महासंयोग, ग्रहण कहाँ दिखेगा और ग्रहण के दौरान किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा इस बारे में बताएँगे.

चंद्रग्रहण का समय व सूतक काल Chandragrahan Date time

  1. साल का दूसरा व अंतिम चन्द्रग्रहण 8 नवंबर 2022 मंगलवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:32 से प्रारम्भ होगा.
  2. चंद्र ग्रहण का मोक्ष शाम को 6.18 मिनट पर होगा.
  3. यह खग्रास चंद्रग्रहण होगा जो भारत में भी देखा जा सकेगा. ग्रहण का सूतक करीब 9 घंटे पहले शुरू हो जायेगा.
  4. पूर्णिमा वाले दिन ग्रहण होने के कारण देव दिवाली और दीपदान 7 नवंबर को किया जायेगा.

चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखेगा Chandragrahan 2022

साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत समेत कई एशियाई द्वीपों, दक्षिण/ पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी व दक्षिण अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और हिंद महासागर में दिखाई दे सकता है।

चंद्रग्रहण महासंयोग 2022 Chandragrahan Yog 2022

ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से यह ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है. करीब 200 साल बाद चंद्रग्रहण के दौरान ग्रहो की विशेष स्तिथि बनेगी. चंद्र ग्रहण के दिन मंगल, शनि, सूर्य और राहु आमने-सामने होंगे. शनि और मंगल के आमने-सामने होने की वजह से षडाष्टक योग, नीचराज भंग और प्रीति योग भी बन रहा है. चंद्र ग्रहण के समय मंगल और बृहस्पति जैसे मुख्य ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. इन योगो के कारण कई राशियों पर शुभ अशुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

किन राशियों के लिए शुभ Chandragrahan Astrology

जब भी ग्रहण की स्तिथि बनती है तो उसका सभी राशियों पर सकारातमक और नकारातमक प्रभाव देखने को मिलता है ज्योतिष अनुसार 08 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि के जातको के लिए काफी शुभ रहेगा. इन राशियों के जातको को इस दौरान आर्थिक लाभ, मानसिक व भौतिक सुख, कार्यो में प्रगति, उत्साह और पुरुषार्थ में वृद्धि के योग बनेंगे.

error: