8 नवंबर 2022 चंद्रग्रहण राशियों पर असर Chandra Grahan Effect Zodiacs

साल का आखिरी चंद्रग्रहण Moon Eclipse 2022

Chandra Grahan Effect 12 Zodiacs ज्योतिषशास्त्र अनुसार साल 2022 में 8 नवंबर मंगलवार के दिन साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। जो की कार्तिक पूर्णिमा पर लगेगा यह ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जो की 8 नवंबर की शाम 5:32 मिनट से शुरू होकर शाम 6:18 मिनट तक रहेगा. ग्रहण मेष राशि में लगेगा. यह ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा ऐसे में इसका सूतक काल मान्य होगा. ज्योतिष अनुसार जब भी ग्रहण की स्थति बनती है तब इसका सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता ही है तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा|

मेष राशि Aries zodiac

ज्योतिष अनुसार चंद्रग्रहण मेष राशि पर ही लगेगा जिस कारण ग्रहण के चलते इस राशि के जातक सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे.  ग्रहण के दौरान मन में आशा-निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते है। खुद को शांत रखने का प्रयास करे. नौकरी में बेवजह के वाद-विवाद से बचें। वाहन सुख में वृद्धि और घर-पर‍िवार में धार्मिक कार्यक्रम हो सकते हैं।

वृष राशि taurus zodiac

ज्योतिष अनुसार ग्रहण के प्रभाव के चलते आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी हालाँकि धर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे. इस दौरान किसी मित्र का आगमन हो सकता है। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।

मिथुन राशि Gemini zodiac

मिथुन राशि के जातको के लिए ये चंद्रग्रहण उन्नति व लाभ का रहेगा. इस दौरान आपके खर्चो में वृद्धि के योग है. मन परेशान हो सकता है। नौकरी व व्यापार में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। अतिरेक क्रोध से बचें।

कर्क राशि cancer zodiac

कर्क राशि जातको के लिए ये ग्रहण बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगा. कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा। रहन-सहन थोड़ा अव्यवस्थित हो सकता है। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। सुख वैभव की प्राप्ति के योग है. मित्रों का सहयोग मिलेगा।

सिंह राशि leo zodiac

सिंह राशि के जातको के लिए ग्रहण मन में निराशा एवं असन्तोष लेकर आ सकता है लेकिन आपके कारोबार में वृद्धि के योग है हालाँकि इसके लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा। पठन-पाठन में रुचि तो रहेगी लेकिन शैक्षिक कार्यों में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकते है.

कन्या राशि virgo zodiac

ज्योतिष अनुसार आपके लिए ये चंद्रग्रहण बहुत शुभ नहीं है. बातचीत में सन्तुलित रहें। बौद्धिक कार्यों से धनार्जन के साधन बन सकते हैं। दिनचर्या अव्‍यवस्‍थित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना भी पड़ सकता है। खर्च बढ़ेंगे इसीलिए अनावस्यक खर्च से दूर रहें।

तुला राशि Libra zodiac

तुला राशि के जातको के लिए भी ये ग्रहण सामान्य ही रहेगा. मन व्यथित हो सकता है। आत्मसंयत रहने की कोशिश करे. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है खर्चों की भी अधिकता रहेगी।

वृश्चिक राशि Scorpio zodiac

ज्योतिष अनुसार वृश्चिक राशि के जातको को ग्रहण के दौरान संभल कर रहने की जरूरत है। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी। इस दौरान पैसे से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले काफी सोच विचार करें। वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

धनु राशि Sagittarius zodiac

ज्योतिष अनुसार धनु राशि के जातको के लिए चंद्रग्रहण मिलाजुला रहेगा. आत्मविश्वास में कमी और मन परेशान हो सकता है। हालाँकि किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है। वाद -विवाद से बचें और वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

मकर राशि Capricorn zodiac

मकर राशि के जातकों के लिए ये चंद्रग्रहण सामान्य रहेगा पारिवारिक माहौल सुखमय रहेगा. जीवन में प्रेम का संचार होगा। खर्चों की अधि‍कता से मन परेशान हो सकता है। वाद विवाद से बचे.

कुंभ राशि Aquarius zodiac

ज्योतिष अनुसार कुंभ राशि के जातको के लिए ये चंद्रग्रहण धनलाभ का रहेगा. कोई भी काम इस समय आप समझदारी से करेंगे तो आपको अच्छा लाभ होगा. भूमि, भवन, वाहन से लाभ मिलने के योग है कार्यो में विजयी प्राप्त होगी.

मीन राशि Pisces zodiac

ज्योतिष अनुसार मीन राशि के जातको के लिए ये चंद्रग्रहण व्यय में वृद्धि कराने वाला होगा. बातचीत में सन्तुलन बनाकर रखें। परिवार की समस्याओं पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती हैं। किसी प्रॉपर्टी से आय के स्रोत बन सकते है.

error: