गणेश जयन्ती कब है 2023 Ganesh Jayanti 2023 Date

गणेश जयन्ती पूजा विधि Magha Vinayak Vrat Pooja Vidhi 

Ganesh Jayanti 2023 DateGanesh Jayanti 2023 Date पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है. इसे माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन व्रत व गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. मान्यता है की माघ मास की चतुर्थी पर माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था. चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा दोपहर के समय की जाती है इस दिन चंद्रमा का दर्शन अशुभ माना जाता है. ज्योतिष अनुसार इस साल माघी गणेश जयंती रवि, शव और परिघ योग में आने के कारण बेहद खास होगी. आज हम आपको माघ शुक्ल गणेश चतुर्थी व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि वर्जित चन्द्रदर्शन समय और इस दिन किये जाने वाले एक विशेष उपाय के बारे में बताएँगे.

गणेश जयंती शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi 2023

  1. साल 2023 में माघ शुक्ल गणेश जयंती व विनायक चतुर्थी का व्रत 25 जवारी बुधवार को रखा जाएगा |
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 24 जनवरी सायंकाल 03:22 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 25 जनवरी दोपहर 12:34 मिनट पर |
  4. मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 25 जवारी प्रातःकाल 11:29 मिनट से दोपहर 12:34 मिनट तक
  5. वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 25 जवारी प्रातःकाल 09:54 से रात्रि 09:55 मिनट|

गणेश जयंती पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

चतुर्थी की पूजा दोपहर में करने की परंपरा है. इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. पूजा के शुभ मुहूर्त में पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर वहां पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करे. अब गणेश जी को स्नान कराकर पीले रंग के वस्त्र व आभूषणो से सुसज्जित करे. अब तिलक कर सभी पूजन सामग्री व पीले फूलो की माला अर्पित करे. अब धूप दीप जलाकर नैवेद्य और उनका प्रिय दूर्वा अर्पित करे. इसके बाद लड्डुओं और मोदकों का भोग लगाकर व्रत कथा पढ़े. अंत में आरती कर पूजा संपन्न करे. रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

गणेश जयंती उपाय Vinayak Chaturthi Mahaupay

  1. मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान विनायक की पूजा करते हैं, उनके सार कष्ट, विघ्न, परेशानियां दूर हो जाती हैं
  2. इस खास दिन और शुभ योगो में गणेश जी को पूजा में सिंदूर अर्पित करें इससे मनोकामना पूरी होती है.
  3. पूजा के समय गणपति मंत्रो का जाप करते हुए थोड़ी सी हल्दी या हल्दी की एक गांठ पूजास्थल पर रखे और पूजा के पास इसे अपने धन रखने के स्थान पर रख दे. इससे आर्थिक लाभ होता है.
  4. गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करने के बाद्द और 21 लड्डुओं का भोग लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है.
  5. किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाएं और दूर्वा के साथ इसे चढ़ाएं. ऐसा करने से किसी भी मनोकामना की पूर्ति जल्दी होती है.
  6. शास्त्रों में गणेश यंत्र को बहुत ही चमत्कारी यंत्र माना जाता है. माघी चतुर्थी के दिन इस यंत्र की स्थापना करना विशेष फलदाई होता है. घर में इस यंत्र की स्थापना और पूजन करने से घर में किसी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है.
error: