19 नवंबर 2021 चंद्रग्रहण का समय सूतक काल Chandra Grahan Date Time 2021 

साल का अंतिम चंद्रग्रहण Moon Eclipse 2021 Sawdhaniya 

साल 2021 का अंतिम चंद्रग्रहण जल्द ही लगने वाला है ज्योतिष अनुसार चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है। नवंबर माह में लगने वाला यह ग्रहण 19 नवंबर शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा और वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा इसीलिए यह ग्रहण महत्वपूर्ण होगा. हालाँकि यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा. जिस कारण इसका सूतक मान्य नहीं होगा. आज हम आपको कार्तिक पूर्णिमा में लगने जा रहे साल के अंतिम चंद्र ग्रहण की सही तिथि, सूतक काल का समय और इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएँगे.

चंद्रग्रहण कहाँ दिखेगा व सूतक काल Chandragrahan Date time

  1. साल का दूसरा व अंतिम चन्द्रग्रहण 19 नवंबर 2021 शुक्रवार के दिन लगेगा.
  2. चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 11:34 मिनट
  3. चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 05:33 मिनट
  4. साल का दूसरा व अंतिम चन्द्रग्रहण अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा|

चंद्रग्रहण क्या करें क्या नहीं सावधानियां? Chandragrahan Niyam

  • ग्रहण काल के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए.
  • ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है इसीलिए ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश न करे और ना ही घर के मंदिर में पूजा करे.
  • ग्रहण के समय पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढक देना चाहिए .
  • ग्रहण का सूतक काल लगते ही घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही ग्रहण करना चाहिए हालांकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान विशेषकर गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए ताकि ग्रहण के दौरान निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी उन्हें प्रभावित न कर सके.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
  • ग्रहण के समय सोना भी वर्जित माना जाता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  • ग्रहण को अन्धकार का सूचक माना जाता है इसीलिए शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान बाल काटना , नाखून, दाढ़ी मूछ , घर में कलह और गुस्सा इस तरह के काम बिलकुल भी नहीं करना चाहिए अन्यथा इसके दुष्परिणाम आपको प्राप्त हो सकते है.
  • शास्त्रों के अनुसार ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डालने की मान्यता है .
  • ग्रहण के दौरान अपने इष्टदेव का ध्यान और लगातार मंत्रों का जाप करना शुभ होता है .
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव कर घर को अच्छी तरह से शुद्ध कर ले.
  • खासकर ग्रहण काल के बाद स्नान जरूर करना चाहिए.
  • चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद गेहूं, गुड़ जैसी चीजों का दान करने से खुशहाली और सम्पन्नता में वृद्धि होती है.
error: