टी बैग्स के 10 कमाल के घरेलु टिप्स 10 Useful Tea Bags Beauty Home Tips

टी बैग्स से जुड़े घरेलु उपाय Important Kitchen tips

टी बैग्स टी बैग्स – किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

  • यदि बर्तन बहुत गंदे, चिकनाई युक्त और उनमें जले के दाग है तो गंदे बर्तनों में गर्म पानी डालकर उनमें इन टी बैग्स को डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह साफ करें बर्तन एकदम चमक उठेंगे.
  • टी बैग्स का इस्तेमाल एयर फ्रेशनर के रूप में किया जा सकता है इस्तेमाल किये टी बैग्स को धूप में सुखाएं और इसमें अपने पसंदीदा तेल की कुछ बूंदे डाल दें। अब इसे कमरे या बाथरुम में टांग दें,
  • इस्तेमाल किये टी बैग को धुप में सुखाकर जूतों में रखने से जूतों की बदबू दूर हो जाती है। टी बैग जूतों में रखने से यह बदबू को सोख लेता है।
  • टी बैग्स का इस्तेमाल आप अपने घर की खिड़कियों के शीशे, गाड़ी के शीशे और अन्य तरह के शीशे साफ करने के लिए कर सकते है टी बैग्स को शीशों पर रगड़ने से ये उन्हें बिल्कुल चमकदार बना देता है.
  • टी-बैग को कुछ देर ठंडे पानी में डालकर रखें फिर इन टी बैग्स को आंखों पर रख लें। इससे आंखों की थकावट और लालिमा दूर हो जाएगी।
  • मुँह के छाले एक आम समस्या है इनपर 5 से 10 मिनट के लिए 1 टी बैग रखे इससे टी बैग की ठंडक और चाय में पाए जाने वाले औषधीय गुण मुँह के छालों की समस्या से निजाद दिलाएंगे.
  • कई लोगो को पास्त बहुत पसंद होता है पास्ता उबालते समय यदि इसमें इस्तेमाल किया हुआ टी बैग डाल दिया जाय तो इससे पास्ता का फ्लेवर और भी अच्छा आएगा।
  • इस्तेमाल की हुई चाय या टी बैग्स की पत्ती में कुछ दाने चीनी के डाले अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करने से स्किन के डेड सेल्स उतर जाते है; और साथ ही इससे चेहरे को नेचुरल ग्लो मिलता है।
  • मच्छर के काटने या सनबर्न हो जाने पर त्वचा में होने वाली जलन को शांत करने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता है.
  • अगर फ्रिज लम्बे समय तक बंद रखा जाए तो उससे महक आने लगती है। ऐसे में आप प्रयोग किये गए टी बैग्स को रेफ्रिजरेटर के किसी कोने में रख दें इससे जल्द ही फ्रिज की बदबू चली जाएगी।
  • राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
error: