चैत्र शुक्ल प्रदोष पूजा विधि 2025 Pradosh Vrat Poja Vidhi
चैत्र शुक्ल प्रदोष शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat April 2025 Date
- साल 2025 में चैत्र शुक्ल प्रदोष व्रत 10 अप्रैल गुरुवार को रखा जाएगा|
- चैत्र शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 9 अप्रैल रात्रि 10:55 मिनट|
- चैत्र शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 11 अप्रैल प्रात: काल 01:00 मिनट|
- प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06:44 मिनट से रात 08:59 मिनट|
गुरु प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
गुरु प्रदोष व्रत के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. सबसे पहले सूर्य देव को एक लोटा जल अर्पित करे अब विधिवत भगवान शिव की पूजा करे. प्रदोष काल यानि शाम के समय पुनः स्वच्छ होकर भगवान शिव का गंगाजल मिले जल या पंचामृत से अभिसेक करे. और उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री व खीर का भोग लगाए. इसके बाद गुरु प्रदोष व्रत कथा, शिव मंत्र और समस्त शिव परिवार की आरती कर पूजा संपन्न करे.
गुरु प्रदोष उपाय Guru Pradosh Upay
- गुरु प्रदोष के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें, शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और गंगाजल चढ़ाएं, और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
- आज के दिन पूजा के बाद जरूरतमंदो को दान करें और फलाहार व्रत करें.
- प्रदोष के दिन सूर्यदेव को लाल पुष्प डालकर अर्घ्य देने से कार्यो में सफलता मिलती है.
- प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा कर शिवलिंग पर एक मुट्ठी गेहूं चढाने से करियर में बड़ी तरक्की की संभावना बढ़ जाती है.