चैत्र नवरात्रि शुभ योग Chaitra Navratri Shubh Yog 2025
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Navratri 2025 Muhurat
- साल 2025 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा|
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट|
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 30 मार्च दोपहर 12:49 मिनट|
- कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – 30 मार्च प्रातःकाल 06:13 मिनट से प्रातःकाल 10:22 मिनट|
- कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 30 मार्च दोपहर 12:01 मिनट से दोपहर 12:50 मिनट|
चैत्र नवरात्री शुभ योग 2025 Chaitra Navratri Shubh Yog 2025
साल 2025 में चैत्र नवरात्रि में कई शुभ योग बनेंगे. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन की शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और माँ की विदाई भी हाथी पर ही होगी. नवरात्री का पर्व रेवती नक्षत्र और इंद्र योग में शुरू होगा. इसके अलावा इस बार नवरात्री का पर्व 9 नहीं बल्कि 8 ही दिनों का होगा,
चैत्र नवरात्रो का महत्व Chaitra Navratri Mahatva
शास्त्रों और ज्योतिष में नवरात्रि का विशेष महत्व है जहाँ एक ओर चैत्र नवरात्र के दौरान सूर्य का राशि परिवर्तन होता है। वही दूसरी ओर चैत्र नवरात्र से हिंदी नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। चैत्र नवरात्र का धार्मिक दृष्टि से खास महत्व है ऐसी मान्यता है की चैत्र नवरात्र के पहले दिन आदिशक्ति प्रकट हुई थी और देवी के कहने पर ब्रह्मा जी को सृष्टि निर्माण का कार्य शुरु किया था। इसलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष शुरु होता है।