अमावस्या स्नान-दान का समय Amavasya Shubh Muhurat 2025
चैत्र अमावस्या शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Amavasya 2025 Date
- साल 2025 में चैत्र अमावस्या 29 मार्च शनिवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 28 मार्च सायंकाल 07:55 मिनट|
- अमावस्या तिथि समाप्त – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट|
- स्नान दान मुहूर्त – प्रातःकाल 04:42 मिनट से प्रातःकाल 05:28 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:01 मिनट से दोपहर 12:51 मिनट|
चैत्र अमावस्या विधि Chaitra Amavasya Pooja Vidhi
चैत्र अमावस्या के दिन प्रातः पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दे. इसके बाद पितरों के निमित्त तर्पण व दान करे. इस दिन भगवान विष्णु-माँ लक्ष्मी और भगवान् शिव-माता पार्वती की विधिवत पूजा करे. सभी को उनकी प्रिय पूजन सामग्री अर्पित कर भोग लगाकर मन्त्र जाप करें. इसके बाद पितृ पूजा कर पीपल के पेड़ में जल चढ़ाकर दीपक जलाये इससे पितृ प्रसन्न होते है.
चैत्र अमावस्या पितरों को प्रसन्न करने के उपाय Chaitra Amavasya Upay
- चैत्र अमावस्या के दिन पीपल पेड़ पर जल व दूध अर्पित कर काले तिल चढ़ाएं फिर बाद में घी का दीपक जलाकर 11 बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से जातक को पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
- अमावस्या के दिन पितरो के नाम से जल में काला तिल व कुशा डाल कर स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दे इससे पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- शनिश्चरी अमावस्या के दिन कुंडली के कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भगवान शिव की विधिवत पूजा कर ताम्बे के नाग- नागिन का जोड़ा बनवाकर नदी में प्रवाहित करना चाहिए.
- अमावस्या के दिन पितृ कवच, पितृ सूक्तम या फिर पितृ स्तोत्रम का पाठ करना शुभ होता है.