प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Pradosh Vrat Poja Vidhi
भाद्रपद शुक्ल प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Pradosh Vrat September 2024 Date
- साल 2024 में भाद्रपद शुक्ल प्रदोष व्रत – 15 सितम्बर रविवार को रखा जाएगा|
- पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 15 सितम्बर सायंकाल 06:17 मिनट से रात्रि 08:39 मिनट तक|
- भाद्रपद, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 15 सितम्बर सायंकाल 06:12 मिनट पर|
- भाद्रपद, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 16 सितम्बर सायंकाल 03:10 मिनट पर|
रवि प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य भगवान् को जल का अर्घ्य दे और समस्त शिव परिवार का पूजन करे. शाम के समय प्रदोष काल में स्वच्छ होकर गणेश जी, भगवान शिव माता पार्वती और नंदी प्रतिमा को पंचामृत व जल से स्नान कराएं. स्नान के बाद भोलेनाथ को बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, नैवेद्य, अर्पित करे. इसके बाद चावलों से बनी खीर, घी या शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं. अंत में रवि प्रदोष व्रत कथा पढ़कर समस्त शिव परिवार की आरती करें।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
रवि प्रदोष व्रत उपाय Budh Pradosh Upay
- रवि प्रदोष के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिव जी की आराधना करें और उन्हें गंगा जल में कच्चा दूध मिलाकर स्नान कराएं. साथ ही पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- रवि प्रदोष व्रत सूर्य संबंधी उपायों के लिए अति शुभ होता है. इस दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का 108 बार पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
- रवि प्रदोष व्रत में सफेद चीजें जैसे- दूध, दही, चावल का दान करने से करियर में तरक्की प्राप्त होती है.