विजया एकादशी व्रत 2022 Vijaya Ekadashi Date Time Muhurat 2022

विजया एकादशी पूजा विधि Vijaya Ekadashi Puja Vidhi in Hindi

Vijaya Ekadashi Date Time Muhurat 2022Vijaya Ekadashi Date Time Muhurat 2022 पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है। एकादशी तिथि भगवान् विष्णु को समर्पित पर्व हैं. जिसमें भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विधान है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है इस दिन व्रत रखने से जीवन में सफलता और मनोकामना पूरी की जा सकती है इस बार एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है और साथ ही इस दिन 2 शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि और त्रिपुष्कर योग भी बन रहे हैं जिससे इसका महत्व कहीं अधिक होगा. आज हम आपको साल 2022 विजया एकादशी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और साथ ही जानेगे इस दिन कार्यो में विजय प्राप्त करने के लिए कौन से कार्य व उपाय करने चाहिए.

विजया एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2022 Vijaya Ekadashi Date Time 2022

  1. साल 2022 में विजया एकादशी 26 और 27 फरवरी के दिन है. उदया तिथि 27 फरवरी को मिलने के कारण विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी को रखना शुभ होगा.
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 26 फरवरी प्रातःकाल 10:39 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 27 फरवरी प्रातःकाल 08:12 मिनट पर|
  4. पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 28 फरवरी को सुबह 06:48 मिनट से 09:06 मिनता तक|

विजया एकादशी पूजा विधि Vijaya Ekadashi Puja Vidhi

एकादशी के दिन प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजास्थल पर भगवान् विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करे. अब सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर चन्दन का तिलक करे और उनके समक्ष घी का दीपक जलाये. अब पूजा में भगवन विष्णु को पीले वस्त्र, तुलसी पत्र व फल – फूल अर्पित करें. इसके बाद भोग लगाए. अब विजया एकादशी व्रत कथा पढ़े या सुने और फिर आरती करें। अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन व दान दक्षिणा देकर व्रत का समापन करे.

विजया एकादशी का महत्व Vijaya Ekadashi Importance

Vijaya Ekadashi Date Time Muhurat 2022  शास्त्रों की यदि माने तो एकादशी के दिन व्रत करने से स्वर्ण, भूमि, अन्न और गौ दान से कहीं गुना अधिक पुण्य मिलता है। इस दिन की गयी भगवान् विष्णु जी की उपासना व पूजा सफल होने पर प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की और कार्यो में विजयश्री प्राप्त होती है एकादशी के दिन दान पुण्य का विशेष महत्व होता हैं. इसीलिए इस दिन व्रत के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ न कुछ दान अवस्य करना चाहिए.

विजया एकादशी पर करें महाउपाय Viaya Ekadashi Upay

एकादशी व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ बताया गया है. फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी व्रत विशेष रूप से जीवन में सफलता पाने और मनोकामना पूरी करने वाला है। यह एकादशी अपने नाम के अनुरूप कार्यो में विजय और फल देती है। इसीलिए यदि इस दिन कुछ महाउपाय किये जाय तो व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति व जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है। आइये जानते है इस दिन किये जाने वाले महाउपाय क्या है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर केसर डले जल से स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण कर भगवन विष्णु जी की पूजा करे.
  2. प्रातःकाल स्नान के बाद सूर्य भगवान् को जल में लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य दें.
  3. विजया एकादशी के दिन ॐ नारायण नमः मंत्र का तीन माला जाप कर श्रीहरि विष्णु जी को तुलसी पत्र व तुलसी दल डालकर पंचामृत अर्पण करे.
  4. इस तरह इन 3 महाउपयो में से एक भी यदि विजया एकादशी के दिन व्यक्ति द्वारा कर लिए जाय तो ऐसी मान्यता है की भक्त को भगवान विष्णु जी की कृपा से विजयश्री का वरदान मिलता है.
error: