विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2021 Vijaya Ekadashi 2021 Date 

विजया एकादशी पूजा विधि Phalgun Vijaya Ekadashi Puja Vidhi 2021

विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2021विजया एकादशी शुभ मुहूर्त 2021- फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत किया जाता है. यह व्रत तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु जी का विधि-विधान से पूजन, दान-पुण्य के कार्य व व्रत करने से कार्यो में विजय प्राप्त होती है आज हम आपको साल 2021 फाल्गुन मास विजया एकादशी व्रत की तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे जो आपके भाग्य इ कई गुना अधिक वृद्धि कर सकते है.

विजया एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2021 Vijaya Ekadashi Date Time 2021

  1. साल 2021 में विजया एकादशी का व्रत 9 मार्च मंगलवार के दिन रखा जायेगा.
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 8 मार्च दोपहर 03:44 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 9 मार्च दोपहर 03:02 मिनट पर|
  4. विजया एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 10 मार्च प्रातःकाल 06:36 मिनट से 08:58 मिनट तक|

विजया एकादशी पूजा विधि Vijaya Ekadashi Vrat puja Vidhi

विजया एकादशी के दिन प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प करे. पूजास्थल पर भगवान् विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करे प्रतिमा को स्नान कराकर तिलक करे और फिर पीले वस्त्र व फल – फूल अर्पित करें इसके बाद भगवान विष्ण़ु जी के समक्ष दीपक जलाकर तुलसी पत्र डली खीर का भोग लगाए. एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने एक दीपक जरूर जलाये. इसके बाद एकादशी व्रत कथा पढ़े या सुने और फिर आरती कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन व दान दक्षिणा देकर व्रत का समापन करे.

विजया एकादशी उपाय Vijaya Ekadashi Upay 2021

  1. मंगलवारी एकादशी के दिन तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाकर तुलसी नामाष्टक का पाठ करें इससे जीवन में शुभता बढ़ती है.
  2. एकादशी के दिन केले के पेड़ की जड़ में दीपक जलाने से विवाह सम्बन्धी परेशानिया दूर होती है.
  3. एकादशी की रात्रि में भगवान विष्णु जी की प्रतिमा या मूर्ति के समाने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं इस उपाय से आप पर माँ लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बानी रहती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. पीपल के वृक्ष पर भगवान विष्णु जी का वास माना गया है। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल जरूर चढ़ाएं इस उपाय से आपको जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलता है.
  2. एकादशी के दिन तुलसी पूजा कर श्रीहरि विष्णु जी को तुलसी की पत्ती डली खीर व पंचामृत अर्पण करे इससे भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होते है.
error: