पौष अमावस्या 2024 Amavasya Upay 2024
पौष माह सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त 2024 Somwati Amavasya 2024 Date
- साल 2024 में पौष सोमवती अमावस्या 30 दिसम्बर सोमवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 30 दिसम्बर प्रातःकाल 04:01 मिनट
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 31 दिसम्बर प्रातःकाल 03:56 मिनट
- स्नान-दान का समय – प्रातःकाल 05:16 मिनट से प्रातःकाल 06:11 मिनट
- अभिजित मुहूर्त- प्रातःकाल 11:54 बजे से दोपहर 12:35 मिनट
- गौधूलि पूजा का मुहूर्त – दोपहर 01:57 मिनट से दोपहर 02:38 मिनट
सोमवती अमावस्या पूजा विधि Amavasya Vidhi
सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करे या घर में ही स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान कर लें। इसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। आज के दिन शिव-पार्वती, भगवान विष्णु और पीपल के वृक्ष की पूजा करना चाहिए। पीपल के वृक्ष में मीठा जल अर्पित कर 108 बार कच्चा सूट लपेटकर परिक्रमा करे. पूजा के बाद जरूरतमंदो को सामर्थ्यानुसार दान करना चाहिए|
सोमवती अमावस्या उपाय Amavasya Upay
- सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी के पौधे की पूजा और उसका श्रृंगार कर तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं दक्षिणावर्त दिशा में 108 बार परिक्रमा करें.
- इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- सोमवती अमावस्या के शुभ योग में गंगा स्नान करना चाहिए.
- इस दिन पितरों को याद कर दान-पुण्य करना शुभ होता है.
- सोमवती अमावस्या की शाम पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी घी का दीपक जलाएं.
- पितृ दोष से मुक्ति के लिए सोमवती अमावस्या पर कुत्ते, गाय, कौआ आदि को भोजन करना चाहिए.