सावन में घर लाये कोई एक चीज Sawan 2021 Ghar Laaye Ye 1 Cheej

शिव कृपा के लिए सावन में घर लाये 1 चीज Sawan Somwar Date Time 2021

Sawan 2021 Ghar Laaye Ye 1 Cheej सावन का महीनाSawan 2021 Ghar Laaye Ye 1 Cheej भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय है इसीलिए इस मास में भगवान शिव की पूजा व आराधना की जाती है। साल 2021 में सावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है जिस तरह ऐसी मान्यता है की सावन के माह में भगवान शिव की पूजा व शिवलिंग का रूद्राभिषेक करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो वही शास्त्रों के अनुसार इस माह में कुछ विशेष चीजें घर लाने से भगवान शिव का आशीर्वाद बना हमेशा भक्तो पर बना रहता है। आइए जानते हैं ये कौन सी चीजे है जिन्हे सावन माह में घर लाने शुभ होता है.

डमरू

भगवान शिव के साथ उनका डमरू हमेशा रहता है। माना जाता है कि डमरू में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने की क्षमता होती है इसीलिए सावन माह में शिवजी का डमरू घर लाना शुभ होता है ये अपनी तेज आवाज से नकारात्मकता को दूर करता है और इससे किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं रहता।

त्रिशूल

सावन माह में त्रिशूल घर लाना शुभ होता है यदि आप अपने घर से नकारात्मतक शक्तियों को दूर रखना चाहते हैं तो भगवान शिव के तांबे के त्रिशूल को अपने घर में रखें। इससे जीवन में शुभ फल प्राप्त होते है.

गंगाजल

भगवान शिव अपनी जटाओ में गंगा जी को समाये हुए है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि आप सावन माह में अपने घर में गंगाजल लाकर अवस्य रखते है और रोजाना इससे महादेव का अभिषेक करते है तो भगवान् शिव जल्द ही प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है.

पारद या स्फटिक के शिवलिंग

शास्त्रों के अनुसार यदि सावन के महीने में आप स्फटिक या पारद के शिवलिंग घर लाते है और इसकी पूजा सच्चे मन से करते हैं तो आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। इस शिवलिंग का नाम नर्मदा नदी से पड़ा है यह शिवलिंग बहुत पवित्र माना जाता हैं, इसे घर लाकर स्थापित करना शुभ होता है.

रूद्राक्ष

सावन में रूद्राक्ष घर लाये. कहा जाता है की रूद्राक्ष भगवांन शिव के आंसू से बना है जो भगवन शिव को बेहद प्रिय है रूद्राक्ष को शांति व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है यदि भगवान शिव के प्रिय मास सावन में रूद्राक्ष के दाने या इसकी माला लाकर हर में रख देते है तो इससे आपको जीवन में शुभ फल प्राप्त होते है.

चाँदी के नंदी

सावन में चाँदी के नंदी घर लाना भी शुभ होता है नंदी भगवान शिव की सवारी हैं। नंदी को शक्ति, संपन्नता और कर्मठता का प्रतिक माना जाता है। यदि आप सावन महीने में चांदी के नंदी घर लाते है और इसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख देते है तो इससे आपके धन धान्य में वृद्धि होती है और आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते है.

ताम्बे का जलपात्र

सावन माह में ताम्बे का जलपात्र घर लाना शुभ माना जाता है सावन के किसी भी दिन तांबे के इस लोटे में जल भरकर घर में रखे और समय समय पर इस जल को बदलते रहे. इससे घर के लोगों में आपसी रिश्ता, प्यार मजबूत और गहरा होता है।

भस्म

यदि आप भगवान् शिव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो सावन माह में भस्म घर लेकर आये. और इस भस्म को उनकी मूर्ति के साथ अवश्य रखें। माना जाता है की यह बाहरी नकारात्मक शक्तियों से आपकी रक्षा करता है।

error: