छठ पूजा 2025 पूजा विधि Chhath Pujan Vidhi
Chhath Puja 2025 Date Time पंचांग के अनुसार छठ पूजा का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इसे सूर्य षष्ठी भी कहते है. छठ पर्व सूर्य देव को समर्पित है इस दिन सूर्य देव और उनकी बहिन छठी मैया की पूजा कर अर्घ्य दिया जाता है. छठ व्रत संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए किया जाता है. आइये जानते है साल 2025 में छठ कब है, व्रत तिथि, सूर्य को अर्घ्य देने का सबसे शुभ मुहूर्त और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Chhath Puja Tithi Shubh Muhurat
- साल 2025 में छठ पर्व 27 अक्टूबर सोमवार के दिन मनाया जाएगा|
- षष्ठी तिथि प्रारम्भ – 27 अक्टूबर प्रातःकाल 06:04 मिनट|
- षष्ठी तिथि समाप्त – 28 अक्टूबर प्रातःकाल 07:59 मिनट|
- नहाय खाय तिथि – 25 अक्टूबर |
- खरना तिथि – 26 अक्टूबर |
- संध्या अर्घ्य – 27 अक्टूबर शाम 05:40 मिनट |
- उगते सूर्य को अर्घ्य और व्रत का पारण – 28 अक्टूबर प्रातःकाल 06:30 मिनट|
छठ पूजा विधि Chatth Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार छठ पर्व 4 दिनों का होता है. पहले दिन नहाय खाय को घर की सफाई के साथ ही व्रत की शुरुवात करनी चाहिए. इस दिन घर में सात्विक भोजन बनाकर ग्रहण किया जाता है. छठ पर्व का दूसरा दिन खरना होता है इस दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है. छठ पर्व का तीसरा दिन यानि कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि छठ पूजा की मुख्य तिथि होती है. इस दिन शाम के समय सूप सजाकर अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाया जाता है. छठ पूजा के चौथे दिन उषाकाल अर्घ्य अर्घ्य देने के बाद व्रती प्रसाद का सेवन कर व्रत का पारण करना चाहिए.
छठ पूजा उपाय Chatth Puja Upay
- छठ पूजा के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सूर्य चालीसा का पाठ, सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे संतान को खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- छठ पर्व के चारो दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.
- छठ पूजा के दिन लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान करने से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.
- छठ पूजा के दिन सूर्य को दूध और गंगाजल मिले जल से अर्घ्य देना शुभ होता है.
- छठ पर्व के दौरान कच्चे चावल व गुड़ पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए.





