अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2025
Akshaya Tritiya Kab Hai 2025 शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अभूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन परशुराम जी का जन्म होने के कारण इसे परशुराम तिथि या आखा तीज भी कहते है. मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन किया कोई भी कार्य अक्षय और अखंड होता है इस साल अक्षय तृतीया शुभ योग में आने के कारण बेहद खास होगी। आइये जानते है साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व कब मनाया जायेगा 29 अप्रैल या 30 अप्रैल, खरीददारी के शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Muhurat 2025
- साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अप्रैल सायंकाल 05:31 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त – 30 अप्रैल सायंकाल 02:12 मिनट पर|
- पूजा का मुहूर्त– 30 अप्रैल प्रातःकाल 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
- सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|
अक्षय तृतीया शुभ योग 2025 Akshaya Tritiya 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया के दिन शोभन योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बनेगा मान्यता है की इस योग में भगवान विष्णु की पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
अक्षय तृतीया उपाय Akshaya Tritiya Upay
- अक्षय तृतीया पर घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक के पत्तों की बंदनवार लगाना शुभ होता है.
- अक्षय तृतीया पर धन और समृद्धि के लिए सोना या चांदी खरीदना चाहिए|
- आज के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा व मंत्रों का जाप करें.
- अक्षय तृतीया पर दान करना बहुत शुभ माना जाता है। आज के दिन अन्न, वस्त्र, फल, और अन्य उपयोगी वस्तुओं का दान करना चाहिए।
- अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.