X

रमा एकादशी व्रत कब है 2025 Rama Ekadashi Vrat Kab Hai 2025

रमा एकादशी व्रत Rama Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी व्रत रखा जाता है. यह कार्तिक माह की पहली एकादशी है. एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. आइये जानते है साल 2025 में कार्तिक कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पारण का समय, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

रमा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Rama Ekadashi Date time 2025

  1. साल 2025 में रमा एकादशी 17 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 16 अक्टूबर प्रातःकाल 10:35 मिनट |
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 17 अक्टूबर प्रातःकाल 11:12 मिनट |
  4. पारण का समय – 18 अक्टूबर प्रातःकाल 06:24 मिनट से 08:41 मिनट तक|

रमा एकादशी पूजा विधि Rama Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के कार्य करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. घर के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना कर भगवान विष्णु को फल, फूल, मिठाई और दीप-धूप का भोग लगाएं। इस दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। अंत में व्रत कथा का पाठ कर आरती करनी चाहिए.

रमा एकादशी उपाय Rama Ekadashi Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी की रात तुलसी के पौधे नीचे एक पीली कौड़ी या तांबे का सिक्का रखें और अगले दिन उसे अपनी तिजोरी में रखें। इससे धनलाभ होताहै.
  2. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाकर `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की परिक्रमा करना शुभ होता है.
  3. इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पीले रंग के वस्त्र व पीले रंग के फल चढ़ाना शुभ होता है.
Related Post