X

नेल्सन मंडेला के प्रेरणादायक सुविचार Nelson Mandela Thoughts and Quotes

नेल्सन मंडेला के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Nelson Mandela

नेल्सन मंडेला का पूरा नाम नेल्सन रोलीह्लला मंडेला है. नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 में हुआ था. नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति रह चुके थे.  रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्हें लगभग  27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारगर में बिताने पड़े. वहां पर उन्हें कोयला खनिक का कार्य करना पड़ा था.

नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका एवं समूचे विश्व में रंगभेद का विरोध करने के प्रतीक मने जाते हैं तथा उनका जन्म दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ में अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था.

विचार (Quotes) 1. जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है.

विचार (Quotes) 2. सभी के लिए काम, रोटी , पानी और नमक हो.

विचार (Quotes) 3. मेरे देश में लोग पहले जेल जाते हैं और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं.

विचार (Quotes) 4. शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.

विचार (Quotes) 5. एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.

विचार (Quotes) 6. एक बड़े पहाड़  पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड़  चढ़ने के लिए बाकी हैं.

विचार (Quotes) 7. स्वतंत्र होना , अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है, बल्कि इस तरह जीवन जीना है  कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे.

विचार (Quotes) 8. क्या कभी किसी  ने सोचा है कि वे  जो चाहता था वो उन्हें  इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी, या शक्ति नहीं थी , या धीरज नही था , या प्रतिबद्धता नहीं थी ?

विचार (Quotes) 9. यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करें जो वो समझता है , तो बात उसके सर में जाती है , यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं, तो बात उसके दिल तक जाती है.

विचार (Quotes) 10. खुद पीछे रहना और दूसरों को आगे कर नेत्रित्व करना बेहतर होता है,खासतौर पर तब जब आप आप कुछ अच्छा होने पर जीत का जश्न मना रहे हों. आप तब आगे आइये जब खतरा हो.तब लोग आपके नेत्रित्व की प्रशंशा करेंगे.

विचार (Quotes) 11. मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है , बल्कि डर पर  विजय पाना साहस है. बहादुर वह मैं जातिवाद से घृणा करता हूँ, मुझे यह बर्बरता लगती है , फिर चाहे वह अश्वेत व्यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से.

Related Post