चातुर्मास में क्या करे क्या न करे Chaturmas Kya Kare Kya Na Kare
चातुर्मास 2025 कब शुरू कब समाप्त Chaturmas 2025
हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को है ऐसे में चातुर्मास की शुरुवात 6 जुलाई से होगी. वही देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है ऐसे में 1 नवंबर को चातुर्मास समाप्त होगा जिसके साथ ही शुभ व मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ हो जायेंगे.
चातुर्मास में क्या करे Chaturmas 2025
- धार्मिक मान्यता अनुसार चतुर्मास में व्रत और पूजा पाठ का विशेष महत्व है.
- चतुर्मास में भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
- चातुर्मास में अन्न, वस्त्र, छाता, दीपदान करना चाहिए.
- चातुर्मास के दौरान खान-पान में विशेष संयम रखना चाहिए. क्योकि इस समय भोजन और जल में बैक्टीरिया बढ़ जाते है इसीलिए पानी को ऊबालकर पीना लाभकारी होता है।
- चातुर्मास में ब्रह्मचर्य का पालन करे.
- चातुर्मास के सावन में भागवत कथा, शिव पूजन और धार्मिक अनुष्ठान करना चाहिए.
चातुर्मास में क्या ना करे Chaturmas 2025
- शास्त्रों के अनुसार चतुर्मास में शुभ व मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
- धार्मिक मान्यता अनुसार चातुर्मास के दौरान तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।
- चातुर्मास के दौरान तेल, बैंगन, साग, शहद, मूली, परवल, गुड़ इत्यादि खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस दौरान बाल व दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए.
- चातुर्मास के सावन में हरी पत्तेदार सब्जियां, भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध और कार्तिक माह में दालों का सेवन वर्जित होता है.