सपने में खरबूजा देखने का मतलब
Muskmelon Dream Meaning
अनेक व्यक्ति दिन के समय या सांय के समय सपने देखते हैं मगर दिन के समय या सायं के समय देखे जाने वाले सपने सच नहीं होते. रात्रि के समय प्रथम प्रहर में यदि स्वप्न दिखाई दे तो उसका फल एक वर्ष में होता है. दूसरे प्रहर के स्वप्न का फल छः महीने में, तीसरे प्रहर के स्वप्न का फल तीन माह में और अंतिम चतुर्थ प्रहर व ब्रह्म मुहुर्त में देखे गये स्वप्न का फल एक माह में मिलता है. इसलिए व्यक्ति हर सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक रहता हैं. यदि कभी आप सपने में खरबूजा देखते हैं तो यह शुभ हैं. सपने में खबजा देखने से व्यक्ति को सफलता मिलती हैं.
प्रश्न – अगर मैं सपने में खरबूजा देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में खरबूजा देखने का मतलब है सफलता मिले.
Question – What is the meaning of my dream if I see muskmelon?
Answer- If you see muskmelon in your dream it means Success.