वैशाख विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2024 Vinayak Chaturthi Kab Hai 2024

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Vaisakh Vinayak Chaturthi Vrat Vidhi 

Vinayak Chaturthi Kab Hai 2024Vinayak Chaturthi Kab Hai 2024 पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष में संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में विनायक चतुर्थी आती है. यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित है इसीलिए इस तिथि में व्रत रखकर गणेश जी की पूजा की जाती है. वैशाख माह में पड़ने वाली चतुर्थी बेहद फलदायी होती है। इस दिन व्रत पूजा से व्यक्ति को धन-लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। पूजा के दौरान गणपति बप्पा को विशेष चीजों का भोग लगाना चाहिए। आइये जानते है साल 2024 में वैशाख शुक्ल विनायक चतुर्थी व्रत कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि नियम और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2024 Vinayak Chaturthi 2024

  1. साल 2024 में वैशाख विनायक चतुर्थी का व्रत 11 मई शनिवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 12 मई प्रातःकाल 02:03 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 11 मई प्रातःकाल 10:57 मिनट से दोपहर 01:39 मिनट तक|

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Sankashti Chaturthi Vrat Puja Vidhi

भगवान गणपति विघ्नहर्ता है जो भक्तो के सभी कष्टों को हर लेते है. विनायक चतुर्थी के दिन प्रातःकाल उठकर सभी दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करें। स्नान के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले। अब पूजास्थल पर एक साफ चौकी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें तिलक करे. प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाये इसके बाद श्री गणेश जी को पुष्प, जनेऊ, दुर्वा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची अर्पित कर मिठाई व उनके प्रिय लड्डू या मोदक का भोग लगाए. इसके बाद ॐ गणेशाय नमः मंत्र जाप कर, व्रत कथा पढ़े और आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

विनायक चतुर्थी नियम Vianayak Chaturthi Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी के समय इन नियमो का पालन करना चाहिए.
  2. ध्यान रखे की गणेश जी के सामने जलाये जाने वाले दीपक का स्थान बार-बार नहीं बदलना चाहिए.
  3. इस दिन ब्रह्मचर्य का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए.
  4. पूजा में स्वछता का ख्याल रखे.
  5. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.
  6. शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन वर्जित होते है इसीलिए चन्द्रमा को सीधे नाह देखना चाहिए.

विनायक चतुर्थी उपाय Sankashti Chaturthi Mahaupay

  1. मान्यता है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से भगवान गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते चढ़ाएं।
  2. धार्मिक मान्यता अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन पूजा में गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक कर खुद भी लाल सिन्दूर का तिलक लगाना शुभ होता है.
  3. चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा की 5, 7 या 21 गांठें अर्पित करे इससे गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
  4. आर्थिक लाभ के लिए विनायक चतुर्थी के दिन आठ मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।
  5. इस दिन गणेश जी के मंत्र ॐ गंग गणपतये नमः का 108 बार जाप करने से कार्यो में सफलता की प्राप्ति होती है.
  6. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मंदिर में चौमुखी दीपक जलाकर विधिवत गणेश जी पूजा करने से आर्थिक समस्या समाप्त होने लगती है.
error: