Vaishakh Pradosh Vrat Kab Hai 2022 वैसाख प्रदोष व्रत 2022 कब है

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2022 Pradosh Vrat Puja Vidhi

Vaishakh Pradosh Vrat Kab HaiVaishakh Pradosh Vrat Kab Hai हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने 2 प्रदोष व्रत आते हैं. प्रदोष व्रत कृष्‍ण पक्ष और शुक्‍ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की आराधना प्रदोष काल यानि शाम के समय करने का विधान है. इस साल वैसाख माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 13 मई शुक्रवार के दिन पड़ रही है इसीलिए यह शुक् प्रदोष व्रत होगा. आज हम आपको साल 2022 वैसाख माह शुक्ल प्रदोष व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय के बारे में बताएँगे.

शुक्र प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat May Month Date

  1. साल 2022 में वैसाख शुक्ल त्रयोदशी व्रत या प्रदोष व्रत 13, मई शुक्रवार के दिन रखा जाएगा|
  2. प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सायंकाल 06:29 मिनट से रात्रि 08:47 मिनट तक|
  3. वैसाख, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 13 मई सायंकाल 05:27 मिनट पर|
  4. वैसाख, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 14 मई सायंकाल 03:22 मिनट पर|

शुक्र प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

शुक्र प्रदोष व्रत के पूजन के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करे इसके बाद पूजन स्थल की साफ-सफाई कर प्रदोष व्रत का संकल्प लेना चाहिए. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें चन्दन का तिलक करे और फिर बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती की भी विधिवत पूजा करे. प्रदोष काल में व्रत कथा का पाठ कर शिव चालीसा व आरती करे.

वैसाख शुक्ल प्रदोष शुभ योग Vaisakh Pradosh Shubh Yog

साल 2022 में वैसाख शुक्ल प्रदोष व्रत के दिन सिद्धि योग बन रहा है. मान्यता है की सिद्धि योग में किए गए काम खूब सफलता दिलाने वाले होते है. इस योग में किये पूजा-पाठ का कई गुना अधिक फल देते है. इसके अलावा इस दिन हस्‍त नक्षत्र होने से यह दिन शुभ और मांगलिक कामों के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

शुक्र प्रदोष व्रत उपाय Shukra Pradosh Upay

Vaishakh Pradosh Vrat Kab Hai  शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने का दिन है अगर यह शुक्र प्रदोष हो तो इस दिन भगवन शिव माता पार्वती के साथ देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किये जा सकते है मान्यता है की इस दिन व्रत रखकर पूजा और किये गए उपाय बहुत ही फलदायी होते है आइये जानते है इस दिन कौन से उपाय व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि लाते है.

  1. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन लाल, गुलाबी वस्त्र धारण करने से शुक्र मजबूत होता है। शुक्र प्रदोष के दिन शिव जी को जल में सुगंधित इत्र डालकर अर्घ्य देना चाहिए इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते है.
  2. शुक्र प्रदोष के दिन लाल या गुलाबी रंग के फूलों की माला भगवन शिव को अर्पित करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।
  3. शुक्र प्रदोष के दिन लाल चंदन की माला से “ॐ गौरीशंकराय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए इससे मनोकामना जल्द ही पूरी होती है.
error: