दाँतों का पीलापन दादी नानी घरेलू नुस्खे Teeth Whitening Home Remedies

दाँतों का पीलापन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय how to get rid of Yellow Teeth

दाँतों का पीलापनदाँतों का पीलापन- किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

  • नींबू के रस में नमक और सरसों का तेल मिलाकर टूथब्रश की सहायता से दांतों को अच्छी तरह से ब्रश करे ये उपाय दांतों की खोई चमक वापद लौटाने का कारगर नुस्खा है.
  • केले के छिलके के सफ़ेद भाग को दांतों पर रगड़ें और हलके गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. इससे दांतों का पीलापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
  • आधे चम्मच सरसो के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट से दाँतों पर ब्रश करे| ये उपाय बहुत जल्द दाँतों के पीलेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
  • संतरे के छिलके को दांतों पर रोजाना हल्के हाथों से रगड़ें ये नुस्खा ना सिर्फ दांतों का पीलापन दूर करेगा बल्कि आपके दाँतों को चमकदार भी बना देगा.

  • स्ट्रॉबेरी जिसमे भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता हैं स्ट्रॉबेरी को पीसकर अंगुली की सहायता से दांतों पर कुछ मिनट तक रगड़े। ये घरेलू उपाय दांतो का पीलापन दूर कर उन्हें चमकदार और मजबूत बनाता हैं।
  • बबूल और नीम के पत्तों को जलाकर इसकी राख बना लें अब इस राख में नीम्बू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले इस पेस्ट से सुबह शाम मंजन करने पर दांतों का पीलापन शीघ्र ही दूर हो जाता है और दांत मजबूत व चमकदार बनते है.
  • कोलगेट में खाने में इस्तेमाल होने वाला चुटकी भर बेकिंग सोडा मिलकार दाँतों पर हफ्ते में कम से कम एक या दो बार ब्रश करे इस तरीके से दांतों से पीली परत आसानी साफ से साफ़ होती नजर आएगी.
  • एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस मिला ले अब इस रस में ब्रश को रातभर के लिए रखकर छोड़ दें। सुबह इसी ब्रश से ब्रश करे. इससे भी दांतों का पीलापन जल्द ही समाप्त होने लगता है.

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

  • केला को मैश कर इसका पेस्ट बना ले अब इससे रोजाना दांतों की 1 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद ब्रश कर ले. इस उपाय से भी धीरे धीरे दाँतों का पीलापन दूर होने लगता है.
  • तुलसी के पत्तों को सुखाकर बारीक पीसकर इसका पाउडर तैयार कर ले अब इस पाउडर को रोजाना टूथपेस्ट की जगह इस्तेमाल करे इससे दन्त आसानी से साफ़ हो जाते है इस पाउडर में सरसो का तेल मिलाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
error: