सावन सोमवार पूजा विधि Sawan 2024 Date Time
Sawan Somwar Vrat 2024 शास्त्रों में सावन के महीने का विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह हिंदी कैलेंडर का पांचवा महीना होता है जो की भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. सावन के महीने में भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा और जलाभिषेक करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2024 में सावन का महीना कब से शुरू है और कब समाप्त होगा, सावन सोमवार महत्व और इस बार सावन में कुल कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे|
सावन का महीना कब से कब तक 2024 Swan 2024
पंचांग के अनुसार इस बार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड के लिए सावन सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरु होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-
- पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई 2024
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 05 अगस्त 2024
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024
- पांचवा सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024
पंचांग के अनुसार इस बार आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सावन का महीना 05 अगस्त 2024 से शुरु होकर 03 सितम्बर 2024 को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-
- पहला सावन सोमवार व्रत – 05 अगस्त 2024, सोमवार
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024, सोमवार
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024, सोमवार
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 26 अगस्त 2024, सोमवार
- पांचवा सावन सोमवार व्रत – 02 सितम्बर 2024, सोमवार
सावन सोमवार महत्व Sawan Somwar Mahatva
शास्त्रों के अनुसार पूरा श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, लेकिन सावन माह के सोमवार विशेष फलदायी माने जाते है. सोमवार के दिन पर चन्द्र ग्रह का प्रभाव होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिलती है. सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.