सावन मास में इन संकेतो का मिलना होता है शुभ Sawan Month Lucky Sign 

सावन में ये सपने दिखना होते है शुभ Sawan Shubh Sanket

Sawan Month Lucky Sign Sawan Month Lucky Sign  सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह है. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 12 अगस्त को होगा. इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने को लिए इस माह विशेष पूजा आराधना और व्रत करते है। मान्यता है की इस माह भगवान् शिव और माता पार्वती धरती पर आते है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की यदि श्रावण मास में आपको कुछ विशेष संकेत मिलते है तो समझना चाहिए की आपपर भगवन शिव की विशेष कृपा होने वाली है आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बताएँगे जिनका सावन माह में मिलना शुभ होता है.

शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना Sawan Month Shubh Sanket

स्वप्नशास्त्र अनुसार सावन के खास महीने में अगर आप सपने में मंदिर की सीढ़ियों को चढ़ते हैं तो ये अत्यंत शुभ संकेत होता है. इसके अलावा सपने में यदि शिव मंदिर, शिवलिंग या शिवालय दिखाई दे तो ये भी अच्छा संकेत माना जाता है. इसका अर्थ ये है कि जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति होने वाली है.

सपने में भगवन शिव के दर्शन होना Sawan Month Shubh Sanket

मान्यता है की यदि सावन के महीने में किसी जातक को सपने में भगवान शिव के दर्शन होते है तो यह संकेत बहुत शुभ माना जाता है वही अगर भगवान शिव माता पार्वती के साथ आपको सपने में दिखाई दे तो स्वप्नशास्त्र अनुसार आपपर बहुत जल्द भगवान शिव की विशेष कृपा बरसने वाली है ये आपकी कोई विशेष इच्छा पूरी होने का संकेत माना जाता है.

गाय या नंदी गण का दिखना Sawan Month Shubh Sanket

भगवन शिव को नंदी बेहद प्रिय है शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में गाय या नंदी गण अर्थात बैल का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. विशेषकर सावन सोमवार के दिन अगर आपको सुबह-सुबह गाय या नंदी के दर्शन हो जाए या फिर वे आपके द्वार पर आ जाए तो ये एक शुभ संकेत होता है इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में सुख-समृद्धि आने वाली है.

नाग के दर्शन होना Sawan Month Shubh Sanket

सावन के पवित्र महीने में काले नाग के दर्शन होना भी बहुत शुभ माना जाता है. यदि इस महीने आपको काले नाग का दर्शन हो जाते है तो समझिये की जल्द ही आपके लिए उन्नति के द्वार खुलने वाले हैं और आपपर महादेव की कृपा बरसने वाली है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

नदी या समुद्र में तैरना Sawan Month Shubh Sanket

Sawan Month Lucky Sign  स्वप्नशास्त्र अनुसार सपने में यदि आप खुद को नदी या समुद्र में तैरते हुए देखते है तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपको जीवन में किसी कार्य में सफलता मिलने वाली है. यानि आपके जीवन में अगर कोई मुश्किल है तो आप उस मुश्किल या बाधा को पार करने जा रहे हैं. ये सपना किसी समस्या से आपको मुक्ति मिलने का संकेत देता है.

error: