X

पुत्रदा एकादशी 2025 Putrada Ekadashi 2025 Shubh Muhurat

पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त Putrada Ekadashi Shubh Muhurat 2025

Putrada Ekadashi 2025 Shubh Muhurat एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। हर माह में 2 एकादशी पड़ती है पौष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इसे वैकुण्ठ एकादशी भी कहते है यह साल की आखरी एकादशी है इस दिन संतान कामना और संतान की दीर्घायु के लिए व्रत रखना बेहद शुभ होगा. आइये जानते है साल 2025 में पुत्रदा एकादशी कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत के नियम क्या है|

पुत्रदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Putrada Ekadashi Date Time 2025

  1. साल 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर मंगलवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 30 दिसंबर प्रातःकाल 07:50 मिनट|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 31 दिसंबर प्रातःकाल 05:00 मिनट|
  4. पारण का शुभ मुहूर्त – 31 दिसंबर दोपहर 01:26 मिनट से दोपहर 03:31 मिनट|
  5. हरी वासर समाप्त होने का समय – 31 दिसंबर प्रातःकाल 10:12 मिनट|

पुत्रदा एकादशी पूजा विधि Putrada Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार पुत्रदा एकादशी के दिन पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की प्रतिमा स्थापित करे. सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं फिर चंदन से तिलक लगाएं. पूजा में भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते, पीले फल-फूल अर्पित करे. और व्रत कथा का पाठ कर आरती करे.

पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम Putrada Ekadashi Niyam 2025

  1. पुत्रदा एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करे और भगवान विष्णु की पूजा करे.
  2. इस दिन अन्न का त्याग करते हुए फलाहार व्रत करना चाहिए.
  3. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए, तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए.
  4. इस दिन काला और सफ़ेद वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.
  5. एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं देना चाहिए
  6. इसके साथ ही इस दिन चावलों का सेवन करने से बचना चाहिए.
  7. व्रत के अगले दिन पारण जरूर करना चाहिए.
Related Post