कजरी तीज 2022 में कब है Kajari Teej Satudi Teej 2022 Kab Hai

कजरी तीज शुभ मुहूर्त 2022 Kajari Teej 2022 Shubh Muhurat

 Kajari Teej 2022 Kajari Teej 2022 पंचांग के अनुसार कजरी तीज का व्रत हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता  है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से रखती है. इस साल कजरी तीज का व्रत कल यानि 14 अगस्त रविवार को रखा जायेगा. इस व्रत को निर्जला रहकर इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और नीमड़ी माता की पूजा कर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलने की परंपरा हैं. आज हम आपको साल 2022 कजरी तीज व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए इस बारे में बताएँगे.

कजरी तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Kajari Teej Date time tithi Muhurt 2022

  1. साल 2022 में कजरी तीज का व्रत 14 अगस्त रविवार के दिन रखा जाएगा |
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी – 13, अगस्त रात्रि 12:53 मिनट पर |
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 14, अगस्त रात्रि 10:35 मिनट पर |
  4. इस दिन सुकर्मा योग शुरू होगा – प्रात:काल से लेकर रात 01:38 मिनट तक|
  5. सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा – रात्रि 09:56 मिनट से अगले दिन 15 अगस्त को प्रात: 05:50 मिनट तक|
  6. कजरी तीज पूजा का शुभ समय होगा – दोपहर 11:59 मिनट से दोपहर 12:52 मिनट तक है|

कजरी तीज के दिन न करे ये काम Kajari Teej Niyam

धार्मिक मान्यता अनुसार कजरी तीज का व्रत सुहागन महिलाओ द्वारा अखंड सौभाग्य और कुवांरी कन्यायें अच्छे और मनचाहा वर की प्राप्ति की कमाना से रखती हैं. इस व्रत को करने से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. कहा जाता है की कजरी व्रत में व्रती महिलाओं को भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए तो आइये जानते है ये काम कौन से है.

  1. शास्त्रों के अनुसार कजरी तीज व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को हाथों पर महेंदी लगानी चाहिए क्योकि मेंहदी लगाना बहुत शुभ और सुहाग की निशानी मानी जाती है.
  2. यह व्रत पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है इस दिन पति को कोई भी अपशब्द नहीं कहने चाहिए.
  3. तीज का व्रत सौभाग्य दिलाने वाला व्रत माना जाता है इस दिन सुहागिन महिलाओ को हाथों में चूड़ियां पहननी चाहिए इससे सौभाग्य बढ़ता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. इस व्रत में अन्न व जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
  2. कजरी तीज के दिन बुजुर्गों का अपमान ना करें बल्कि उनका आशीर्वाद लेना शुभ होता है.
  3. इस व्रत में सुहागिन महिलाओं को सफेद रंग के कपडे नहीं पहनने चाहिए.
  4. कजरी तीज का व्रत रात में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करना चाहिए.
error: