चैत्र नवरात्रि 2024 दुर्गा पूजा नियम | Navratri Durga Puja Niyam  

चैत्र नवरात्रि ना करे ये 9 काम Navratri Durga Puja Niyam 

 Navratri Durga Puja Niyam   Navratri Durga Puja Niyam  साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू हो रही है जो की 17 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी. 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. 9 दिनों के इस पर्व में देवी माँ के 9 स्वरूपों की पूजा की जाएगी. ज्योतिष अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि पर विशेष ग्रहों की युति और कई शुभ योग भी बनने से नवरात्रि काफी फलदायी होगी. धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी व्रत या पूजा-पाठ का विशेष फल पाने के लिए कुछ नियमो का पालन करना आवश्यक माना गया है आइये जानते है नवरात्रि के 9 दिनों के नियम क्या है|

स्वछता बनाये रखे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में व्रतियों को प्रतिदिन सुबह स्नान करना चाहिए. साथ ही घर और पूजास्थल की स्वछता का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए.  पूजास्थल को रोजाना गंगाजल से पवित्र करने के बाद ही पूजा करे. इस दौरान माँ को लगाए जाने वाला भोग शुद्ध व सात्विक होना चाहिए.

द्वार आये व्यक्ति को खाली ना लौटाए Navratri Durga Puja Niyam 

मान्यता है की यदि नवरात्रि के 9 दिनों में अगर आपके द्वार पर कोई भी भिक्षु या जरूरत मंद व्यक्ति आये तो उसे खाली हाथ ना जाने दे बल्कि  अपनी सामर्थ्य अनुसार उसे करना शुभ होता है.

तामसिक भोजन से बचे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों की माने तो नवरात्रि के दौरान पूर्ण रूप से सात्विकता बनाये रखनी चाहिए. किसी भी तरह के तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. विशेषकर जो लोग नवरात्रि व्रत रखते है उन्हें 9 दिनों तक घर में सात्विक भोजन बनाकर सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.

घर को अकेला ना छोड़े Navratri Durga Puja Niyam  

नवरात्रि के 9 दिनों तक घर को बंद करके बाहर नही जाना चाहिए. बहुत से लोग नवरात्रो के नौ दिनों में न सिर्फ व्रत रखते है बल्कि अपने घर में कलश स्थापना, अखंड जोत और माता की चौकी का आयोजन भी करते है जो लोग इस दौरान व्रत रखकर घर में अखंड जोत जलाते है अखंड जोत की देख-रेख के लिए किसी न किसी को जरूर रहना चाहिए.

बाल या नाखून ना काटे Navratri Durga Puja Niyam  

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के इन 9 दिनों में बाल, नाखून या दाढ़ी-मूछ बनाना वर्जित माना गया है ये सभी कार्य ये सभी कार्य नवरात्री शुरू होने से पहले या बाद में करने चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

चमड़े की चीजों का प्रयोग न करे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों की माने तो पूजा-पाठ या किसी भी धर्म-कर्म के कार्यो के दौरान चमड़े व चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग वर्जित माना गया है नवरात्रि के दौरान नौ दिनों में माँ की पूजा आराधना के समय जहाँ तक संभव हो चमड़े और चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग करने से बचे.

किसी का अपमान ना करे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों के अनुसार कभी भी किसी छोटे या बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए. नवरात्रि के नौ दिनों तक अपने मन में किसी भी प्रकार का द्वेष ना लाएं और मन, वचन, कर्म भी शुद्ध रखें. विशेस्कर कन्याओ का दिल ना दुखाये क्योकि कन्याओ को माँ दुर्गा का ही एक रूप माना गया है.

ब्रह्मचर्य का पालन करे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दौरान विषेशककर व्रत करने वाले जातक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार के तामसी भावों का त्‍याग करना चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है

घर में कलह न करे Navratri Durga Puja Niyam  

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दौरान घर का वातावरण शांत और भक्तिमय बनाकर रखना चाहिए. इस दौरान घर में अशांति ना होने दे साथ ही व्रत करने वाले व्‍यक्ति को झूठ बोलने से बचना चाहिए और सत्‍य का पालन करना चाहिए।

error: