माघी पूर्णिमा पूजा विधि Maghi Purnima Puja Vidhi in Hindi
माघी पूर्णिमा- पंचांग के अनुसार माघ माह बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है और माघ मास में आने वाली पूर्णिमा तिथि जिसे माघ पूर्णिमा भी कहते हैं मान्यता है की 27 नक्षत्रो में मघा नक्षत्र के नाम से ही “माघ पूर्णिमा” की उत्पत्ति हुई| धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से यह तिथि विशेष खास होती है। कहा जाता है की माघ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। जिस कारन इस शुभ दिन गंगा स्नान, दान और जप करना बेहद पुण्य फलदायी होता है। आज इस वीडियो में हम आपको साल 2020 माघ पूर्णिमा व्रत तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और माघ पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष कार्यो के बारे में बताएँगे.
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2020 Magh Purnima Shubh Muhurat 2020
- साल 2020 में माघ पूर्णिमा का व्रत 9 फ़रवरी रविवार के दिन रखा जाएगा|
- पूर्णिमा तिथि शुरू होगी- 8 फ़रवरी शनिवार सायंकाल 04:01 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 9 फरवरी रविवार सायंकाल 01:02 मिनट पर|
माघ पूर्णिमा पूजा विधि Magh Purnima Puja Vidhi
माघ पूर्णिमा पर व्रत, स्नान, जप, हवन, दान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है माघ पूर्णिमा के दिन सर्वप्रथम प्रातःकाल सूर्योदय से पहले उठकर किसी पवित्र नदी या जलाशय में स्नान करे यदि आप गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही नहाने की पानी मे गंगाजल डालकर स्नान कर ले. स्नान के बाद सूर्यदेव को “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मन्त्र का जाप करते हुए जल का से अर्घ्य दे. इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु जी की विधिवत पूजा अर्चना करे. अंत में किसी जरूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दे। आज के दिन विशेष रूप से दान में काले तिल दान करना शुभ होता है.
माघ पूर्णिमा ज्योतिषीय महत्त्व Importance of Magh Purnima Mehtva
शास्त्रों में माघ का महीना बेहद खास माना जाता है इस महीने में आने वाली माघी पूर्णिमा का धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों दृस्टि से बहुत अधिक महत्व होता है. ज्योतिष अनुसार जब चन्द्रमा अपनी ही राशि कर्क में और सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में होते है तब माघ पूर्णिमा का शुभ योग बनता है। इस योग के चलते सूर्य और चन्द्रमा एक दूसरे से आमने सामने आ जाते है ऐसा माना जाता है की इस योग में स्नान जप आदि करने से सूर्य और चंद्रमा के कारण होने वाले कष्ट शीघ्र ही समाप्त हो जाते है।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020
माघ पूर्णिमा पर क्या करें Maghi Purnima Do These Things
- माघ पूर्णिमा के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान अवश्य करना चाहिए। इस दिन तारों की छांव में किये गए स्नान के बहुत अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होते है.
- माघ पूर्णिमा का दिन माघ महीने का अंतिम दिन होता है इसीलिए इस दिन घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करनी चाहिए. क्योकि यह सबसे पवित्र महीना होता है.
- शास्त्रों के अनुसार माघी पूर्णिमा के दिन ललिता जंयती भी होती है। इसलिए इस दिन माता ललिता की पूजा कर उन्हें लाल रंग के फूलअर्पित करने चाहिए।.