प्रदोष व्रत पूजा विधि 2026 Pradosh Vrat Poja Vidhi
Magh Krishna Pradosh 2026 Date प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है शास्त्रों में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. इस व्रत के प्रभाव से जातक को सुख, सौभाग्य, धन की प्राप्ति होती है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2026 में माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि कब है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
माघ प्रदोष शुभ मुहूर्त 2026 Pradosh Vrat January Month Date
- साल 2026 में माघ कृष्ण प्रदोष व्रत 16 जनवरी शुक्रवार को रखा जाएगा|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 05:47 मिनट से रात्रि 08:29 मिनट तक|
- माघ, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ – 15 जनवरी रात्रि 08:16 मिनट पर|
- माघ, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त – 16 जनवरी रात्रि 10:21 मिनट पर|
- शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण यह शुक्र प्रदोष होगा|
शुक्र प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
शुक्र प्रदोष के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. पूजा के लिए शिव मंदिर जाकर या घर पर पूजा संपन्न करे. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. भगवान शिव को खीर का नैवेद्य अर्पित करे और शुक्र प्रदोष व्रत कथा पढ़कर संपूर्ण शिव परिवार की आरती करे.
शुक्र प्रदोष उपाय Shukra Pradosh Upay
- शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित कर नमः शिवाय मन्त्र का जाप करे.
- आज के दिन शिवलिंग पर अक्षत, शहद, दही और काले तिल अर्पित करना शुभ होता है.
- शुक्र प्रदोष केदिन गाय के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने पर कुंडली में चन्द्रमा की स्तिथि मजबूत होती है.
- यह व्रत संतान प्राप्ति और वैवाहिक जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए भी लाभकारी है। इस दिन भगवन शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा कर उन्हें गुलाब के पुष्पार्पित करने चाहिए.







