बालों के जूं का उपाय Gharelu Nuskhe Home Remedies for Lice Nits
Home Remedies for Lice Nits किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे बहुत काम की होती है बालों में जूं और लीख का होना आम बात है कई लोग इससे परेशान रहते है आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो प्राकर्तिक तरीके से बालों से जूं और लीख हटाने में आपकी मदद कर सकते है तो आइये जानते है ये घरेलु नुस्खे क्या है.
कपूर का तेल
कपूर में टरपीन और एसेंशियल ऑयल मौजूद होता है, जिसके इस्तेमाल के कई फायदे हैं। कपूर बालो में लगाने से जूं और लीख खत्म होने लगती हैं. इसके लिए नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों पर मसाज करे या फिर कपूर का तेल रात भर बालो में लगाकर रखें सुबह हेयर वॉश कर लें. दो से तीन बार में ही जूं व लीख गायब होने लगेगी.
नीबू का रस
नीबू में विटामिन C का भरपूर बेहतर श्रोत माना जाता है जो बालो के लिए बहुत ही उपयोगी है ये बालो को लम्बा घाना और चमकदार बनाने के साथ ही बालो में मौजूद जूं और लिखो से भी छुटकारा दिलाता है नीबू का रस कुछ देर के लिए बालो में लगाए और गुनगुने पानी से बालो को धो ले.
एलोवेरा
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है माना जाता है की एलोवेरा के रस से बालों की मसाज करने के एक घंटे बाद बालो को ठंडे पानी से धोने पर बालो से डैंड्रफ की समस्या दूर होने लगती है.
प्याज का रस
प्याज में अत्यधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है. माना जाता है की प्याज का रस बालों में अच्छी तरह से लगाने पर बालो से जूं और लीख साफ़ हो जाते है लगाने से जुएं पूरी तरह से साफ हो जाते हैं.
नीम
नीम में एंटी फंगल गुण होते हैं, ऐसा माना जाता है की इसके इस्तेमाल से बालो की रूसी, खुजली, जूं और लीख की समस्या से निदान मिलता है, नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. उसके बाद उबाले हुए पानी को ठंडा करके बालों को धो लें . दो से तीन बार इस्तेमाल से फायदा होता है.
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल में लाभकारी पौधों के लिक्विड एक्सट्रैक्ट होते हैं। जो सर में होने वाली जूं और लीख से छुटकारा पाने के लिए काफी कारगर है. नारियल के तेल में 8 से 10 बूंद पिपरमिंट और 8 से 10 बूँद नीम का एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगाएं. दो घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें. इससे जूं और लीख जड़ से खत्म हो जाएंगी.
बादाम
बादाम में कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. ये विटामिन ई, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्त्रोत है. माना जाता है की बादाम जुएं खत्म करने में भी काफी कारगर है. इसके लिए कुछ बादाम पानी में भीगो कर बारीक पीस लें. इस पेस्ट में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर स्कल्प पर लगाएं. इससे जुएं, लीख के साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है.
टी ट्री ऑइल
टी ट्री ऑइल एंटीसेप्टिक होता है माना जाता है की ये फंगल इन्फेक्शंस के साथ ही जुओं पर भी काफी असरदार है टी ट्री ऑइल में नारियल तेल को मिक्स करके हल्का गरम कर लें अब इससे सिर की मसाज करें 2 घंटे के बाद बालों को धोकर अच्छे से कंघी करे जुएं निकल जाएगी.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
लहसुन और नींबू
लहसुन और नींबू दोनों ही स्वास्थ के लिए लाभकारी है लहसुन और नींबू का पेस्ट व लहसुन की तेज़ गंध जुओं को ख़त्म कर देती है। इसके लिए लहसुन और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर सिर पर लगाएं और 1 घंटे बाद गर्म पानी से धो दें। जूं और लीख से छुटकारा मिलेगा.
सीताफल के बीज
बालो से जुओं को खत्म करने के लिए सीताफल के बीज बहुत ही उपयोगी माने जाते है सीताफल के बीजों को पीसकर उसका पेस्ट बनाए। इस पेस्ट में बेसन मिलाकर बालों में लगाएं। जब बालों में लगाया पेस्ट सूख जाए तो अपने बालों को धो लें। इससे बालों की जुओं से छुटकारा मिलेगा।