हरियाली तीज तिथि पूजा विधि 2022 Hariyali Teej Date Time 2022
Hariyali Teej 2022 Mein Kab Hai शास्त्रों में सावन का महीना व्रत, त्योहार, पूजा-पाठ की दृष्टि से बहुत शुभ होता है. इस महीने की गयी शिव आराधना फलदायी होती है. पंचांग के अनुसार सावन माह में हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है जो हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है. इसे हरियाली तीज, श्रावणी तीज और कजली तीज भी कहते है. मान्यता है की इसी दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इस व्रत के प्रभाव से महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज हम आपको साल 2022 में हरियाली तीज व्रत की सही तिथि, पूजा मुहूर्त, विधि, नियम, सिंधरा क्या है और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.
हरियाली तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Hariyali Teej Date time tithi Muhurt 2022
- साल 2022 में हरियाली तीज का यह पर्व 31 जुलाई रविवार के दिन मनाया जाएगा.
- तृतीया तिथि शुरू होगी 31 जुलाई प्रातःकाल 02:59 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी 1 अगस्त प्रातःकाल 04:18 पर|
- पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 6:30 मिनट से 8:33 मिनट तक|
- प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – शाम 6:33 मिनट से रात्रि 8:51 मिनट तक|
हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागन महिलाओ प्रातःकाल स्नान के बाद घर व मंदिर की साफ़ सफाई कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद सोलह श्रृंगार कर काली मिट्टी से शिव पार्वती तथा गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमाओं को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे. एक थाल में सुहाग की चीजों को सजा कर माता पार्वती को अर्पण करें| इसके बाद सभी देवी देवताओं का आह्वान कर विधिवत पूजा करें। अंत में तीज व्रत की कथा सुने या पढ़ें| अंत में माँ गौरी और भगवन शिव से सौभाग्य की कामना करते हुए पूजा सम्पन्न करे.
सिंजारा पर क्या दे Hariyali Teej
सिंजारा हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं के लिए मायके से आता है. जिसमें श्रृंगार, कपडे और खाने पीने का सामान होता है. धार्मिक मान्यता अनुसार सिंजारे में सोलह श्रृंगार की सामग्री के साथ बेटी को सदा सुहागन रहने की शुभकामनाएं दी जाती हैं. सिंजारे में मुख्य रूप से सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे- बिंदी, सिंदुर, काजल, मेहंदी, चूड़ियां , मंगलसूत्र, गजरा, मांग टीका, झुमके, बाजूबंद, कमरबंद, बिछिया, पायल, अंगूठी, फल, मिठाई, कपड़े आदि चीजे रखी जाती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
हरियाली तीज व्रत के नियम Hariyali Teej Fast Rules
- हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रती महिला को सोलह श्रृंगार करना चाहिए और दिनभर उपवास रखना चाहिए.
- इस दिन पूजा के समय भगवन शिव और माता पार्वती का पूजन करना चाहिए.
- इस दिन माता पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करना शुभ होता है.
- पूजा के बाद किसी अन्य सुहागन महिला को सुहाग का सामान दान करलेना चाहिए.
- इस दिन किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए,
हरियाली तीज सौभाग्य प्राप्ति उपाय Hariyali teej 2022
- मान्यता है की हरियाली तीज के दिन भगवान शिव पार्वती की पूजा के साथ ही कुछ उपाय भी किये जाय तो इससे मनचाहा वर प्राप्त होता है.
- सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस दिन पति पत्नी को साथ में मिलकर शिव पार्वती की पूजा करनी चाहिए और उन्हें खीर का भोग अर्पित करना चाहिए.
- हरियाली तीज के दिन कन्याओ को भोजन कराने और दान दक्षिणा देने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है.
- ससुराल पक्ष कक प्यार और आशीर्वाद पाने के लिए तीज के दिन सास को सुहाग की सामग्री भेट करने के बाद उसमे से कोई 1 चीज मांगकर उसे देवी माँ के चरणों में अर्पित कर दे.